होम / कोविड से जान गंवाने वाले कर्मियों के परिजनों को दी एक करोड़ की सहायता

कोविड से जान गंवाने वाले कर्मियों के परिजनों को दी एक करोड़ की सहायता

• LAST UPDATED : April 28, 2022
आज समाज नेटवर्क, नई दिल्ली। One Crore assistance to the Personnel who Lost their Lives due to Kovid दिल्ली सरकार ने कोविड के कारण जान गंवाने वाले अग्रिम पंक्ति के दो कर्मचारियों के परिवारों को बृहस्पतिवार को एक-एक करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता दी। स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन ने ट्वीट किया, मुनीश देवी जी का निधन कोरोना महामारी के दौरान ड्यूटी करते वक्त कोरोना की चपेट में आने के कारण हुआ। आज उनके परिवार वालों से मिलकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जी के आदेशानुसार उन्हें एक करोड़ की सम्मान राशि प्रदान की और भविष्य में हर प्रकार की मदद करने का आश्वासन दिया।

देश उनकी सेवा का सदैव रहेगा ऋणी

जैन ने कहा कि डॉ मिथिलेश कुमार सिंह के परिवार को भी एक करोड़ की सम्मान राशि दी गई है जिनका निधन अस्पताल में सेवा देते हुए कोरोना वायरस की चपेट में आने से हुआ। उन्होंने कहा, उनकी सेवा के लिए ऋणी रहेगा। वर्ष 2020 में, दिल्ली सरकार ने घोषणा की थी कि वह उन सभी अग्रिम पंक्ति के कर्मियों के परिवारों को एक करोड़ रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी, जो ड्यूटी के दौरान कोविड -19 से संक्रमित हुए और फिर उनकी मृत्यु हो गई।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox