आज समाज नेटवर्क, नई दिल्ली। One thousand water ATMs will be installed in Delhi दिल्ली में गर्मी ने अपना रंग दिखाना शुरू कर दिया है। ऐसे में दिल्ली के कई इलाकों में पानी की समस्या होने लगी है। लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। पुलिस के पास अक्सर पानी की समस्या को लेकर मारपीट की शिकायत आती रहती है। सरकार इन्हीं सब परेशानी को खत्म करने की पहल करते हुए राजधानी में एक हजार वाटर एटीएम लगाने जा रही है।
पानी का ट्रीटमेंट कम हो जाता
दिल्ली में गर्मियों में पानी की मांग बढ़ जाती हैं, वहीं यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ जाती है जिसके कारण पानी का ट्रीटमेंट कम हो जाता है। इन सबके कारण पानी की किल्लत से दिल्लीवासी परेशान हो जाते हैं। सरकार की कवायद है कि दिल्ली के कई इलाकों में पानी की समस्या को खत्म कर यहां पर 24 घंटे पानी की सप्लाई सुचारू रूप से की जाए। गर्मी के बढ़ते ही दिल्ली में सरकार अगस्त तक झुग्गियों में पानी की किल्लत को खत्म करने के लिए एक हजार वाटर एटीएम लगाने जा रही है। यह वाटर एटीएम अलग अलग झुग्गियों में लोगों के लिए लगाएं जाएंगे। इस पहल से 24 घंटे वहां पर पानी की उपलब्धता होगी। गर्मियों के मौसम में होने वाली पानी की किल्लत से झुग्गी बस्तियों में रहने वाले लोगों के राहत मिलेगी।
साफ पानी और बैक्टीरिया रहित पानी मुफ्त में मिलेगा
वाटर एटीएम से रुपये निकलता युवक।
सरकार के वाटर एटीएम जो लोगों के लिए लगाएं जाएंगे वह रिवर्स आसमोसिस सिस्टम वाले लगेंगे। इससे लोगों को साफ पानी और बैक्टीरिया रहित पानी मुफ्त में मिलेगा जिससे सेहत खराब नहीं होगी। झुग्गी बस्तियों में लगाए वॉटर एटीएम 30 हजार लीटर पानी की क्षमता वाले होंगे।
वॉटर एटीएम लगने से वहां पर रहने वाले लोगों को पानी के टैंकर के सामने घंटों खड़े होकर लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। दिल्ली जल बोर्ड द्वारा लगाए जा रहे इन वॉटर एटीएम से लोगों का काफी समय भी बचेगा। बता दें कि दिल्ली जल बोर्ड झुग्गी बस्तियों या ऐसी जगहों पर जहां पाइप लाइन की सुविधा लोगों के पास नहीं है वहां पर पानी आपूर्ति टैंकरों से की जाती है। दिल्ली में अभी अलग-अलग जगहों पर करीब 90 वॉटर एटीएम काम कर रहे हैं।
वहीं, टैंकरों से पानी की आपूर्ति को लेकर कई बार परेशानी आती है। सुबह अगर इलाके में टैंकर से पानी नहीं आया तो दिन भर पानी के लिए लोग परेशान होते हैं। दिल्ली जल बोर्ड के एक टैंकर की क्षमता करीब 3 हजार लीटर है वहीं जो सरकार की नई पहल है वह वॉटर एटीएम की है। इसकी खासियत यह है कि इसमें टैंकर से दस गुना अधिक 30 हजार लीटर पानी आता है।