होम / 25 एकड़ में फैले कबाड़ में लगी आग एक महिला की मौत

25 एकड़ में फैले कबाड़ में लगी आग एक महिला की मौत

• LAST UPDATED : April 26, 2022

गुरुग्राम। One woman died due to fire in the junk आईएमटी मानेसर के सेक्टर-6 क्षेत्र में करीब 25 एकड़ जमीन पर रखे गए कबाड़ में सोमवार देर रात आग लग गई, जिसे मंगलवार दोपहर बाद तक बुझाने के प्रयास जारी रहे। दमकल विभाग इस कबाड़ के जले हुए ढेर से उठते धुएं को भी पूरी तरह से खत्म करने की मशक्कत में लगा है। मानेसर दमकल विभाग के अतिरिक्त प्रभारी नरेंद्र यादव ने मंगलवार को बताया कि आग की इस घटना में एक महिला की भी मौत हो गई। एक व्यक्ति करीब 30 फीसदी जल गया, जिसे दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में रेफर किया गया है।

ये भी पढ़े : फर्जी कंपनी खोलकर नौ लोगों से डेढ़ करोड़ ठगे

आईएमटी मानेसर के सेक्टर-6 में लगी आग One woman died due to fire in the junk 

आईएमटी मानेसर के सेक्टर-6 में गांव कांकरोला से नाहरपुर तक करीब 25 एकड़ जमीन पर कबाड़ पड़ा हुआ था। यह कबाड़ मानेसर के उद्योगों से निकलने वाला वेस्ट मैटीरियल था। सोमवार की देर रात को इस कबाड़ में आग लग गई। रात को 10 बजकर 21 मिनट पर मानेसर फायर ब्रिगेड को इस आग की सूचना मिली। इसी दौरान मौसम खराब हुआ और पहले तेज हवा, फिर आंधी और आंधी ने तूफान का रूप ले लिया। इस तूफान में आग देखते हुए देखते पूरे कबाड़ में फैल गई। मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग बुझानी शुरू की। इसके बाद आसपास के अन्य दमकल केंद्रों को भी इस आग की सूचना दी गई। रातभर आग बुझाने के प्रयास जारी रहे। जितनी आग बुझाई गई, उतनी ही फैलती भी गई। दमकल कर्मियों की मेहनत तूफान खराब कर रहा था। जैसे ही तूफान रुका तो आग बुझाने के प्रयास और तेज कर दिए गए। दमकल विभाग की 35 से अधिक गाड़ियों से आग पर मंगलवार सुबह करीब 10 बजे काबू पाया गया।

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox