Wednesday, July 3, 2024
HomeDelhiदिल्ली में कल से 25 रुपये KG मिलेगा प्याज, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी...

India News (इंडिया न्यूज़) : देश भर में आज महंगाई की मार सता रही है। टमाटर के बाद प्याज की बढ़ती कीमतें लोगों को ‘रुला’ रहीं हैं। दिल्ली में कई स्थानों पर प्याज 40 रुपये प्रतिकिलो के पार बिक रहा है। ऐसे में सरकार ने टमाटर के बाद प्याज को भी सस्ती दर पर बेचने का फैसला लिया है। बता दें, मिली ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, एनसीसीएफ (भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ) सोमवार से राष्ट्रीय राजधानी में 25 रुपये प्रति किलोग्राम की रियायती दर पर सरकारी बफर स्टॉक से प्याज की खुदरा बिक्री शुरू करेगा। मालूम हो, एनसीसीएफ पहले से ही केंद्र सरकार की ओर से रियायती दर पर टमाटर बेच रहा है और अब उसे खुदरा बफर प्याज का काम सौंपा गया है।

प्याज की बढ़ती कीमतों पर एनसीसीएफ ने उठाया कदम

बता दें, प्याज की बढ़ती कीमतों पर एनसीसीएफ के प्रबंध निदेशक एनीस जोसेफ चंद्रा ने कहा है कि शुरुआत में दिल्ली में बफर प्याज की खुदरा बिक्री शुरू की जाएगी। जिसके तहत एनसीसीएफ की मोबाइल वैन और दो खुदरा दुकानों के माध्यम से रियायती दर पर प्याज उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होंनेयह भी कहा कि, राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को लगभग 10 मोबाइल वैन भेजी जाएंगी और धीरे-धीरे अधिक क्षेत्रों को कवर किया जाएगा। एनसीसीएफ राष्ट्रीय राजधानी में नेहरू प्लेस और ओखला में स्थित अपने दो खुदरा दुकानों के माध्यम से भी प्याज बेचेगा।

सरकार भी उठा रहीं सकारात्मक कदम

बता दें, प्याज कि बढ़ती कीमतों पर सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 3 लाख टन प्याज का बफर स्टॉक बनाया है। इस साल बफर के लिए 2 लाख टन अतिरिक्त प्याज खरीदने का भी निर्णय लिया गया है। एनसीसीएफ ने ओएनडीसी (डिजिटल कॉमर्स के लिए ओपन नेटवर्क) प्लेटफॉर्म के माध्यम से ऑनलाइन प्याज बेचने की भी योजना बनाई है, इसके लिए वह काम कर रहा है।

also read ; टीम इंडिया ने आयरलैंड को दिया 186 रन का लक्ष्य, ऋतुराज ने खेली धमाकेदार पारी

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular