Online Fraud:
नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ऑनलाइन गेम के जरिए 27 लाख 40 हजार के फ्रोड का मामला सामने आया है। मामला गांधी नगर का है जहां पर पीड़ित ललित एक गेम के चक्कर में पड़कर पहले तो 2 लाख रुपये हार गए। वहीं उन्हे निकालने के चक्कर में लगातार 9 लाख रूपये और हार गए।
जिसके बाद ललित ने गेम खेलना बंद कर दिया तो कुछ महीने बाद गेम वालों के वॉट्सऐप मेसेज आने लगे, जो ललित को लगातार ऑफर का झांसा देकर गेम खेलने के लिए उकसाने लगे। साथ ही गेम खेलकर 9 लाख निकालने बात करने लगे। फिर एक बार इस चक्कर में वो 9 लाख और हार गए। कुल 18 लाख खोकर पीड़ित निराश हो गए।
मामले में कुछ समय बाद गेम के एक एजेंट ने उन्हें कॉल कर बताया कि ये गेम अवैध है और उन्हें फंसाया गया है। इस साल लगातार कॉल करने के बाद उनका बैंक अकाउंट लिंक करवा लिया और लोन का झांसा देकर 15 जून तक खाते से पासवर्ड के जरिए 9.40 लाख रुपये काट लिए।
पुलिस के मुताबिक, ”ललित परिवार समेत गांधी नगर इलाके में रहते हैं। कोरोना के बाद उनके पास 2021 में कोई काम नहीं था। लिहाजा उन्होंने अपना मकान बेच दिया”। जिसके बाद ललित इस गेम के चक्कर में फंस गए और अपना 27 लाख 40 हजार का नुकसान करवा बैठे। शाहदरा साइबर थाना पुलिस ने सोमवार को ठगी का केस दर्ज कर लिया है।
ये भी पढ़ें: एयरपोर्ट पर बड़ी लापरवाही का वीडियो आया सामने, विमान के नीचे कर दी गाड़ी पार्क