Delhi News: दिल्ली की राजनीति में मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद एक के बाद एक करके कई तूफान आ रहे है। इस मामले को लेकर न ही विपक्ष पीछे हटने को तैयार है और न ही सत्ता पक्ष पीछे हट रहा है। आपको बता दे एक तरफ बीजेपी और कांग्रेस सिसोदिया को करप्ट साबित करने पर तुले हैं, तो वहीं आप पार्टी उनको शिक्षा व्यवस्था के क्षेत्र में क्रांतिकारी साबित करने पर तुली है। सीएम अरविंद केजरीवाल के करीबी रहे बीजेपी नेता कपिल मिश्रा भी अब मनीष सिसोदिया को लेकर जारी विवाद में कूद गए हैं। बता दे उन्होंने एक ट्वीट के जरिए आप सरकार पर हमला बोल दिया है।
मनीष सिसोदिया को बचाने के लिए कई विपक्ष के नेताओं ने लेटर लिखा है
ऐसा ही एक लेटर कसाब को बचाने के लिये भी लिखा गया था
जब ऐसे लेटर आने लगे मतलब अपराध पक्का है , अब बचाने की हड़बड़ाहट है
— Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) March 5, 2023
बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने अपने विवादित ट्वीट में लिखा है, ‘मनीष सिसोदिया को बचाने के लिए कई विपक्ष के नेताओं ने लेटर लिखा है। ऐसा ही एक लेटर कसाब को बचाने के लिए भी लिखा गया था। जब ऐसे लेटर आने लगे तो उसका मतलब अपराध पक्का है। अब बचाने की हड़बड़ाहट है।’
आपको बता दें कि आठ घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार कर लिया था। जिसके बाद कल शनिवार तक वो सीबीआई की रिमांड पर ही हैं। 10 मार्च को राउज एवेन्यू कोर्ट में उनकी जमानत पर सुनवाई होनी है। आपको बता दे एक दिन पहले विशेष न्यायाधीश एमके नागपाल ने सिसोदिया की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। इसके साथ ही सीबीआई की मांग पर दो दिन रिमांड बढ़ा दी थी।
ये भी पढ़े: कुत्ते के साथ शख्स ने किया कुकर्म, पहले भी कई बार कर चुका छेड़छाड़