होम / Packers And Movers Fraud: पिता की मृत्यु के बाद छोड़ा शहर, बेटा बना ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार

Packers And Movers Fraud: पिता की मृत्यु के बाद छोड़ा शहर, बेटा बना ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार

• LAST UPDATED : July 10, 2022

Packers And Movers Fraud:

ऑनलाइन फ्रॉड का खेल दिनों रात अपनी पकड़ मजबूत करता जा रहा है और लोगों को अपनी गिरफ्त में ले रहे है। अब ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हुआ ग्रेटर नोएडा का एक युवक जिसने पैकर्स एंड मूवर्स पर भरोसा किया दरअसर ग्रेनो वेस्ट निवासी चार्टर्ड अकाउंटेंट ने पैकर्स एंड मूवर्स से घर का सारा सामन बोकारो भेजा था और कंपनी ने सात मई को सामान पहुंचाने का वादा किया था।

सीए की शिकायत पर दर्ज हुई शिकायत

दो महीने बीत जाने के बाद भी कम्पनी ने उनका सामान बोकारो नहीं पहुंचाया। अब पैकर्स एंड मूवर्स की फ्रॉड़ कम्पनी ने सामान पहुंचाने के लिए चार लाख रुपये की मांग कि हैं। सीए की शिकायत बिसरख कोतवाली में नंदनगरी दिल्ली निवासी आनंदी, गाजियाबाद के संदीप कुमार, दीपक, भावेश मिश्रा, राकेश झा, जस्ट डायल के कर्मचारी, विमल, विनय और जनता पैकर्स एंड मूवर्स आईटी एक्ट के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है।

जस्ट डायल से मिला था नंबर

सीए अविनाश कुमार और उनके दोस्त ने जस्ट डायल से नंबर लेकर पैकर्स एंड मूवर्स को कॉल की थी। उन्होंने ग्रेनो वेस्ट से झारखंड के बोकारो शिफ्ट करना था। जनता पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी से संपर्क करने पर विमल व राकेश नाम के आरोपियों ने उनसे बात की। सामान पहुंचाने की बात 20 हजार रुपये में तय हुई। इसमें 15 हजार रुपये नकद दिया गया और पांच हजार डिलीवरी के समय देने की बात हुई।

पिता की मृत्यु के बाद छोड़ा शहर

कोरोना संक्रमण की वजह से अविनाश के पिता की मृत्यु हो गई थी। इसी वजह से उन्होंने ग्रेनो से और बोकारो शिफ्ट होने का फैसला लिया था।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox