India News(इंडिया न्यूज़)Parineeti Raghav Wedding Video: हाल ही में सात बंधन में बंधी आम आदमी पार्टी के छोटे बेटे और बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा की शादी का नया वीडियो सामने आया है। जिसे परिणीति के पति ने एक्स पर शेयर किया है। उन्होंने अपनी पत्नी के लिए एक मैसेज भी लिखा है। दोनों की शादी ऑस्कर में हुई थी। 2.21 मिनट के वीडियो में खास राजा के आगमन से लेकर सात फेरे तक का एक पल दिखाया गया है। इस वीडियो पर पांच लाख से ज्यादा व्यूज हैं।
शादी का वीडियो शेयर करते हुए राघव ने लिखा कि मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी ऐसा गिफ्ट दूंगा। लेकिन मुझे लगता है कि मेरी गायिका पत्नी को मैं अद्भुत लगता हूं। मैं मानक अनुरूप हूं। आपकी आवाज अब मेरे जीवन का साउंडट्रैक बन गई है… मेरी जिंदगी। मन में सौभाग्य की बात आती है… मैं खुद को इस दुनिया का सबसे भाग्यशाली व्यक्ति मानता हूं कि आप मेरी जिंदगी में आई।
I never thought I would ever receive a gift like this, but I guess my singer wife loves surprising me! 😊 I am truly overwhelmed .. your voice has now become the soundtrack of my life .. our life .. thank you Mrs. Chadha. I consider myself the luckiest man in the world to have… pic.twitter.com/WcDEjLyttb
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) September 29, 2023
परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की शादी 24 सितंबर को पंजाबी रीति-रिवाज से हुई। इस रॉयल एड शादी की एक झलक पाने के लिए हर कोई बेताब था, लेकिन शादी की रैलियों से जुड़ी कोई भी फोटो या वीडियो शेयर करने की सख्त मनाही थी। राघव चंदा और परिणीति दोनों एक-दूसरे को पहले से जानते थे। दोनों ने विदेश में भी साथ में पढ़ाई की। इसके बाद साल 2022 में इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई और इस कपल की लव स्टोरी शुरू हो गई।
इसे भी पढ़े:Winter Action Plan: दिल्ली में विंटर एक्शन प्लान का एलान, जानें प्लान को लेकर केजरीवाल का वार