इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Participation of Divyangjan in sports : हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने कहा कि हरियाणा सरकार विशेष दिव्यांगजन की खेलों में भागीदारी को प्रोत्साहित कर रही है। हरियाणा में स्पेशल ओलंपिक में मेडल जीतने वाले स्पेशल खिलाड़ियों को भी नकद पुरस्कार राशि दी जाती है और हर वर्ष इनमें से एक खिलाड़ी को भीम अवार्ड से नवाजा जाता है। वे मंगलवार को गांव चंदू बुढ़ेड़ा स्थित एसजीटी विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय स्वास्थ्य उत्सव के शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे।
यह उत्सव आजादी के अमृत महोत्सव के तहत बौद्धिक दिव्यांगजन खिलाड़ियों के लिए आयोजित किया गया है। इस समारोह की अध्यक्षता स्पेशल ओलंपिक भारत की नेशनल चेयरपर्सन डा. मल्लिका नड्डा द्वारा की गई। राज्यपाल श्री दत्तात्रेय ने अपने संबोधन में कहा कि देश की आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर आयोजित किया जा रहा अमृत महोत्सव के अंतर्गत 5 व 7 अप्रेल को भारत में 75 हजार दिव्यांगजन का चिकित्सा परीक्षण करके उन्हें खेलों में आगे बढ़ाने का प्रयास सराहनीय है। इसके लिए उन्होंने स्पेशल ओलंपिक भारत की चेयरपर्सन डा. मल्लिका नड्डा का अभिनंदन किया और कहा कि उनके मन में दिव्यांगजनों को लेकर वेदना है।
श्री दत्तात्रेय ने कहा कि कोरोना काल के बाद बौद्धिक दिव्यांगजन को घर से बाहर दिकालकर खेल के मैदान में लाने से इनकी उर्जा का देश निर्माण में सदुपयोग किया जा सकेगा। उन्होंने कहा कि दिव्यांगजनों में प्रतिभा की कमी नहीं है। जरूरत है कि सरकार के साथ-साथ इस क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न सामाजिक संस्थाएं और हम सभी एकजुट होकर उनकी प्रतिभा को खोजते हुए उसे तराशने का काम करें। उन्होंने कहा कि सरकारी स्तर पर प्रयास हो रहा है, गैर सरकारी संस्थाएं भी दिव्यांगजन के कल्याण के लिए आगे आएं।
राज्यपाल ने कहा कि आमतौर पर संस्थाएं शहरी क्षेत्रों तक ही पहुंच पाती हैं, उन्हें ग्रामीण क्षेत्रों में भी जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल व्यक्ति के जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। खेल के बिना कोई खिल नहीं सकता न कोई खुल सकता है। व्यक्ति में टीम स्पीरिट, साहस और प्रतिस्पर्धा को समझने की क्षमता खेल से ही आती है।
इसी उद्देश्य को लेकर स्पेशल ओलम्पिक भारत द्वारा राष्ट्रीय स्वास्थ्य उत्सव का आयोजन किया जाना फिट इंडिया अभियान को आगे बढ़ाना है। समारोह में हरियाणा भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़, स्वास्थ्य विभाग की महानिदेशक डा. वीना सिंह, एसजीटी विश्वविद्यालय के चांसलर पद्मश्री रामबहादुर राय, कालका विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक लतिका शर्मा, युनिवर्सिटी के चेयरमैन मनमोहन सिंह चावला, वाइस चांसलर डा. ओपी कालरा, हरियाणा ओलंपिक एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सूरजपाल अम्मू सहित कई अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।(Participation of Divyangjan in sports)
Also Read : High Court Strict : अतिक्रमण और अनधिकृत निर्माण के खिलाफ हाई कोर्ट सख्त
Also Read : Delhi riots 2020 : दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोनिया गांधी-राहुल गांधी, अनुराग ठाकुर और कपिल मिश्रा को भेजे नोटिस
Also Read : Hearing In High Court On May 10 : उच्च न्यायालय में एफबी-ट्विटर और गूगल की याचिकाओं पर 10 मई को सुनवाई
Also Read : Pradeep Runs On The Streets At Night To Fulfill His Dream : दिन को काम करने के बाद प्रदीप अपने सपने को पूरा करने के लिए रात को सड़को पर है दौड़ता