होम / Passengers Upset Due to Disruption of Metro Service मेट्रो सेवा बाधित होने के चलते यात्री हुए परेशान

Passengers Upset Due to Disruption of Metro Service मेट्रो सेवा बाधित होने के चलते यात्री हुए परेशान

• LAST UPDATED : March 17, 2022

Passengers Upset Due to Disruption of Metro Service मेट्रो सेवा बाधित होने के चलते यात्री हुए परेशान

इंडिया न्यूज,नई दिल्ली ।

Passengers Upset Due to Disruption of Metro Service : होली के दौरान मेट्रो सेवा बाधित होने के चलते यात्रिगण परेशान हो रहे है । दिल्ली की ज्यादातर आबादी इधर उधर जाने के लिए मेट्रो का इस्तेमाल करते है । दिल्ली मेट्रो की वॉयलेट, ग्रीन और पिंक लाइन्स पर ट्रेन देरी से चल रही हैं। दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉपोर्रेशन (डीएमआरसी) ने ट्वीट कर यह जानकारी दी। ढाई घंटों से ज्यादा समय से मेट्रो सेवा बाधित रहने के कारण यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। दैनिक रूप से आफिस जाने वाले, घर जाने के लिए आनंद विहार, कश्मीरी गेट आदि अंतरराज्यीय बस अड्डों पर जाने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

डीएमआरसी ने जताया खेद Passengers Upset Due to Disruption of Metro Service

डीएमआरसी ने बताया कि वॉयलेट, ग्रीन और पिंक लाइन पर सेवाएं देरी से चल रही हैं। डीएमआरसी ने इसके लिए खेद जताते हुए यात्रियों से और ज्यादा समय मांगा है। इस बीच कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा हो गई है। यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बहादुरगढ़ में मेट्रो लगभग सवा घंटे से बंद है। इस बीच मेट्रो के गेट बंद कर दिए गए हैं, जिससे गेट के बाहर भी यात्रियों की भीड़ जमा हो गई है। लोगों को अपने आफिस या अन्य जरूरी कामों के लिए देर हो रही है।

दिल्ली मेट्रो की पिंक लाइन जहां मुकुंदपुर से शिव विहार कॉलोनी तक जाती है, वहीं वॉयलेट लाइन कश्मीरी गेट से राजा नाहर सिंह मार्ग मेट्रो स्टेशन तक चलती है। दिल्ली मेट्रो की ग्रीन लाइन इंद्रलोक और कीर्तिनगर से बहादुरगढ़ के बीच संचालित है।

होली पर दोपहर ढाई बजे के बाद शुरू होगी मेट्रो सेवा

दिल्ली मेट्रो रेलवे कॉपोर्रेशन (डीएमआरसी) ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से सूचित किया है कि शुक्रवार को होली के दिन (18 मार्च) मेट्रो सेवा दोपहर ढाई बजे के बाद शुरू होगी। यह व्यवस्था दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों के साथ-साथ रैपिड मेट्रो और एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर भी रहेगी। इसके बाद दोपहर ढाई बजे से टर्मिनल स्टेशनों से मेट्रो सेवा शुरू होगी। इसके बाद मेट्रो सेवा सभी लाइनों पर सामान्य रूप से जारी रहेगी।

Passengers Upset Due to Disruption of Metro Service

READ MORE :Locksmith Absconding With Diamond Jewelry : लाजपत नगर में ताला बनाने वाला कारीगर डेढ़ करोड़ के हीरे के गहने लेकर फरार

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox