होम / Paytm Founder arrested : डीसीपी की कार में टक्कर मारने के आरोप में हुई थी पेटीएम संस्थापक विजय शेखर शर्मा की गिरफ्तारी

Paytm Founder arrested : डीसीपी की कार में टक्कर मारने के आरोप में हुई थी पेटीएम संस्थापक विजय शेखर शर्मा की गिरफ्तारी

• LAST UPDATED : March 13, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Paytm Founder arrested : दक्षिणी दिल्ली की डीसीपी की कार में टक्कर मारने के आरोप में पेटीएम के संस्थापक (फाउंडर) और मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विजय शेखर शर्मा को गिरफ्तार किया गया था। बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया था।

गौरतलब है कि दक्षिणी दिल्ली की पुलिस उपायुक्त बेनिता मैरी जैकर की कार में एक लग्जरी वाहन ने टक्कर मार दी थी, जिसे कथित रूप से पेटीएम के संस्थापक चला रहे थे। घटना के संबंध में डीसीपी के चालक कांस्टेबल ने मामला दर्ज कराया था। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था।

कांस्टेबल दीपक कुमार ने दर्ज कराई थी रिपोर्ट Paytm Founder arrested 

Paytm Founder arrested

कांस्टेबल दीपक कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अरविंदो मार्ग पर गाड़ी में पेट्रोल भरवाने गया था। तभी पेटीएम फाउंडर ने लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए पुलिस वाहन में टक्कर मार दी। इसके बाद वह कार से उतरकर भाग गए। लेकिन दीपक ने कार का नंबर नोट कर डीसीपी को घटना की जानकारी दी थी। (Paytm Founder arrested)

इसके बाद डीसीपी के आदेश पर मालवीय नगर थाने में पेटीएम फाउंडर पर तेज व लापरवाही से गाड़ी चलाने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद जांच में पाया गया कि यह कार एक कंपनी के नाम दर्ज है। कंपनी में बात करने पर पता चला कि यह कार विजय शेखर शर्मा के पास है। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि उन्हें जमानत दे दी गई थी। (Paytm Founder arrested)

पेटीएम ने बयान किया जारी Paytm Founder arrested 

Paytm Founder arrested

पेटीएम फाउंडर की गिरफ्तारी और बाद में जमानत पर रिहा होने के बाद कंपनी ने रविवार को बयान जारी किया है। कंपनी ने कहा कि एक मामूली सड़क हादसे की रिपोर्ट दर्ज हुई थी। उस कथित घटना में किसी भी व्यक्ति या संपत्ति को नुकसान नहीं पहुंचा था। मीडिया में इस गिरफ्तारी को बढ़ा-चढ़ाकर बताया जा रहा है। घटना के संबंध में जमानती अभियोग दर्ज हुआ था और सभी कानूनी कार्रवाइयां उसी दिन पूरी हो गई थीं। लेकिन अब यह मीडिया के लिए विशेष खबर बनी हुई है। (Paytm Founder arrested)

Also Read : Modi Expressed Grief : गोकुलपुरी अग्निकांड पर पीएम मोदी ने जताया शोक, 7 लोगों की हुई थी मौतhttps://indianewsdelhi.com/delhi/modi-expressed-grief/

Also Read : MP Shared The Grief Of The Victims : सांसद मनोज तिवारी ने पीड़ित परिवारों से मिलकर उनका बांटा दुखhttps://indianewsdelhi.com/delhi/mp-shared-the-grief-of-the-victims/

Also Read : Kejriwal visited the spot and announced compensation केजरीवाल ने घटनास्थल का दौरा कर मुआवजे की कि घोषणाhttps://indianewsdelhi.com/delhi/kejriwal-visited-the-spot-and-announced-compensation/

READ MORE :After The Fraud The Additional Sessions Judge Gave The Complaint of The Accused to The Police ठगी के बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश ने आरोपी की पुलिस को दी शिकायत

Connect With Us : Twitter | Facebook  

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox