होम / दिल्ली में कम हुई बिजली की पीक डिमांड, बदले मौसम से 1000 मेगावॉट की गिरावट दर्ज

दिल्ली में कम हुई बिजली की पीक डिमांड, बदले मौसम से 1000 मेगावॉट की गिरावट दर्ज

• LAST UPDATED : May 6, 2022

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली :

राजधानी दिल्ली में बीते बुधवार हुई वर्षा के कारण गर्मी से काफी आराम मिला है और इसके चलते भीषण गर्मी का तापमान भी काफी नीचे गया है। इसके साथ ही दिल्ली में गर्मी की वजह से बढ़ रही बिजली की डिमांड पर भी ब्रेक लगता हुआ दिखाई दिया है।

दिल्ली में बिजली की डिमांड 2 मई को 6,247 मेगावाट

Peak power demand reduced in Delhi

बीते गुरुवार को शाम 4 बजे दिल्ली में बिजली की मांग 5218 मेगावट रिपोर्ट में दर्ज की गई है जो कि 2 मई की तुलना में करीबन एक हजार मेगावाट तक कम है। दिल्ली में बिजली की डिमांड 2 मई को 6,247 मेगावाट 11.30 बजे थी और 6,194 मेगावाट दोपहर 3.34 बजे दर्ज की गई थी।

बिजली भार का कारण घर में चल रहे एयर कंडीशनर

Peak power demand reduced in Delhi

बिजली पूर्ति विभाग अधिकारियों द्वारा कहा गया है कि राज्य में बिजली भार घर में चलने वाले एयर कंडीशनर, कूलर और पंखे से आता है। अगर बीतें कुछ सालों में राजधानी की बढ़ती मांग के आंकड़ों पर नजर डाली जाए तो, दिल्ली में साल 2021 में 4,420 मेगावाट, 2020 में 3,522 मेगावाट और मई के पहले हफ्तें में 2019 में 5,808 मेगावाट बिजली की मांग रिपोर्ट में दर्ज की गई।

गर्मियों के दौरान पीक बिजली की मांग 6,314 मेगावाट

दिल्ली में कम हुई बिजली की पीक डिमांड

इस साल पर नजर डालें तो गर्मी में दिल्ली की सबसे अधिक ऊर्जा की मांग पहली बार 8,000 मेगावाट के उपर भी जा सकती है और यहां तक कि करीबन 8,200 मेगावाट तक पहुंच सकती है, राज्य की सबसे ज्यादा बिजली की मांग बीते साल 2018 की गर्मियों में पहली बार 7,016 मेगावाट पर 7,000 मेगावाट को भी क्रॉस कर गई थी। साल 2020 की गर्मियों के दौरान पीक बिजली की मांग 6,314 मेगावाट और 2021 में 7,323 मेगावाट थी।

ये भी पढ़े : दिल्ली के शख्श ने अपनी पत्नी पर किआ आत्मदाह का प्रयास, खाना बनाने से किया था मना

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox