इंडिया न्यूज, Gurugram news । मंगलवार को विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से उपायुक्त एवं रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष निशांत कुमार यादव के दिशा-निर्देशन व सचिव विकास कुमार मार्गदर्शन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का शुभारंभ नगर निगम के संयुक्त आयुक्त-4 सुमित कुमार ने किया। इस शिविर में 116 यूनिट रक्तदान हुआ।
इस अवसर पर नगर निगम के संयुक्त आयुक्त-4 सुमित कुमार ने कहा कि रेडक्रॉस ने यह अच्छा कार्य किया है। रक्त की कमी को पूरा करना हम सबकी जिम्मेदारी है। हर स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान करना चाहिए। उन्होंने कहा कि गुरुग्राम में जितनी जनसंख्या है, उसी हिसाब से स्वास्थ्य सुविधाएं भी चाहिए। रक्त भी एक सुविधा है, जो गंभीर मरीजों को चढ़ाया जाता है। हम सबका यही प्रयास होना चाहिए कि रक्त के अभाव में किसी का जीवन नहीं जाना चाहिए। रेडक्रॉस सोसायटी से लेखाकार कुणाल मंगला ने भी रक्तदान करके इसके प्रति प्रेरित किया।
उन्होंने कहा कि इंसान का रक्त बहुत कीमती होता है। इसका अधिक से अधिक दान करना चाहिए। मात्र तीन महीने में ही रक्त की पूर्ति हो जाती है। जिला प्रशिक्षण अधिकारी जतिन कौशिक ने कहा कि युवाओं में रक्तदान के लिए हमेशा जोश होना चाहिए। उन्होंने कालेज का भी इस आयोजन के लिए धन्यवाद किया। रक्तदान शिविर में रेडक्रॉस सोसाइटी के जिला प्रशिक्षण अधिकारी जतिन कौशिक, लेखाकार कुणाल मंगला, आकांक्षा, श्यामा राजपूत, कविता सरकार, विक्रम भटनागर, विपिन अरोरा, हरफूल सैनी, रोकी आदि उपस्थित रहे।