इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
People Flouting Traffic Rules In Delhi : लोगों ने दिल्ली में होली और शब-ए-बारात के दौरान ट्रैफिक नियमों की जमकर धज्जियां उड़ायी। इस दौरान दिल्ली पुलिस सख्त कदम उठाते हुए होली और शब-ए-बारात के मौके पर शराब पीकर वाहन चलाने समेत ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने को लेकर 2,450 से अधिक लोगों से जुमार्ना वसूला।
इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि विभिन्न ट्रैफिक नियमों के उल्लंघनों को लेकर कुल 2,456 चालान काटे गए जिनमें ज्यादातर बिना हेलमेट के दोपहिया वाहन चालक थे। पुलिस के आंकड़े के अनुसार 1,921 लोगों पर बिना हेलमेट के बाइक चलाने, 314 पर बाइक पर तीन लोगों के सवार होने, 196 लोगों पर नशे में गाड़ी चलाने एवं 25 लोगों पर खतरनाक ढंग से वाहन चलाने को लेकर जुमार्ना लगाया गया।
संयुक्त पुलिस आयुक्त (ट्रैफिक) विवेक किशोर ने इससे पहले बताया था कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोागों के सुरक्षा के मद्देनजर व्यापक इंतजाम किए हैं। सुरक्षा के तहत ट्रैफिक पुलिस के कर्मियों को प्रमुख मार्गों एवं चौराहों पर तैनात किए जाएंगे।
ट्रैफिक टीम विभिन्न इलाकों में तैनात की जाएंगी। हम आप सभी से ट्रैफिक नियमों का पालन करने की अपील करते हैं। शराब पीकर गाड़ी नहीं चलाएं, बाइक पर तीन लोग सवार न हों और बिना हेलमेट के बाइक को न चलाए। गौरतलब है कि गत वर्ष होली पर दिल्ली पुलिस ने 3,282 लोगों पर जुमार्ना लगाया था।(People Flouting Traffic Rules In Delhi)
Also Read : Speeding Car Hit The Auto,Four People Injured तेज रफ्तार कार ने आटो को मारी टक्कर,चार लोग घायल