इंडिया न्यूज, Delhi News : दिल्ली के शास्त्री पार्क डिस्ट्रिक्ट सेंटर के अंतर्गत पांडुक शिला मंदिर से जीटी रोड को जोड़ने वाली लगभग 14 मीटर चौड़ी सड़क से लोगों को गुजरना दुभर हो गया है। सड़क पर मलबा पड़े होने से लोगों को दुर्गंध से गुजरना काफी मुश्किल हो जाता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर जग प्रवेश अस्पताल बना हुआ है। ऐसे में इलाज के लिए आने वाले मरीज और उनके स्वजन को सड़क किनारे पड़े मलबे व कूड़े के कारण काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि शास्त्री पार्क की सभी आंतरिक सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) को पत्र लिखा गया था। उक्त पत्र के आधार पर डीडीए ने चार आंतरिक सड़कों का पुनर्निर्माण भी कराया। लेकिन लगभग सात सौ मीटर इस सड़क के मरम्मत कार्य को छोड़ दिया। तभी से यह जगह उपेक्षित बनी हुई है। टूटी सड़क के किनारे मलाबा व कूड़े का ढेर लगा हुआ है। असामाजिक तत्व कूड़े व मलबे के ढेर पर ही रोजाना तार व प्लास्टिक जलाते हैं। जिससे दुर्गंध फैलता है।
इससे क्षेत्रीय लोगों के स्वास्थ्य के साथ-साथ इलाज के लिए जग प्रवेश अस्पताल में आने वाले मरीजों पर भी बुरा असर पड़ रहा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि डीडीए को कूड़ा व मलाबा हटाकर सड़क बनाने का कार्य करना चाहिए। इस संबंध में डीडीए के सुपरिटेंडिंग इंजीनियर ईस्ट जोन रमेश चंद्र से संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनसे बात नहीं हो पाई है। जिससे इस मामले पर उनका विचार नहीं जाना जा सका।
यह भी पढ़ें : Noida में 6.80 लाख रुपये के कलेक्शन एजेंट को लूटने के आरोप में पांच गिरफ्तार
यह भी पढ़ें : Garena Free Fire Redeem Code Today 16 May 2022