आज समाज नेटवर्क, नई दिल्ली। People of all Religions attended Roza Iftar दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग (डीएमसी) ने हमदर्द नेशनल फाउंडेशन के साथ मिलकर राजधानी में रोजा इफ्तार का आयोजन किया, जिसमें सभी धर्म के लोगों ने एक साथ रोजा इफ्तार कर भाईचारे के संदेश दिया। इफ्तार पार्टी में गंगा-जमुनी तहजीब की झलक साफ दिखाई दे रही थी। इफ्तार के बाद मगरिब की नमाज अदा की गई। देश में अमन चैन, आपसी सौहार्द, खुशहाली व भाई चारे के लिए दुआएं मांगी गईं।
भाईचारा हमेशा कायम रहे
इफ्तार में पहुंचे दिल्ली कैबिनेट मंत्री इमरान हुसैन ने कहा कि रमजान की इबादत में दुआ कर रहे हैं कि हमारा भाईचारा हमेशा कायम रहे। हमारा देश और जनता खुश और आबाद रहे। वहीं, डीएमसी के तीनों मेंबरों अजित पाल सिंह बिंद्रा, नेंसी बार्लो और डॉ. अनिल अग्रवाल के साथ उपस्थित लोगों का इस्तकबाल करते हुए दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष जाकिर खान ने कहा कि मौजूदा वक्त में इस प्रकार के कार्यक्रमों की बहुत ज्यादा जरूरत है, जिससे देश की गंगा-जमुनी तहजीब को और ज्यादा मजबूती मिले।
उधर, इस इफ्तार पार्टी में जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी के चांसलर हामिल अहमद, आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक दिलीप पांडे और सोमनाथ भारती, शौकत मुफ्ती, डॉ. शमीम अहमद, फिरोज जमई, फहीमुल्ल हसन के अलावा कई सियासी और सामाजिक लोग शामिल हुए।