Delhi-NCR Traffic Update: दिल्ली में अक्सर लोग जान से गुजर कर अपनी मंजिल तक पहुंचाते हैं। आए दिन जाम की खबरें सामने आती रहती है। आपको बता दे एक बार फिर बुधवार को दिल्ली के लोगों को ट्रैफिक की समस्या झेलनी पड़ी है। जानकारी के लिए बता दे दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर मंगलवार को डायवर्जन लगाया गया था, जो कि मध्य जून तक प्रभावी रहेगा।
आपको बता दे इसके लिए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी भी जारी कर दी है। जिसमें ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट कर लिखा, ‘द्वारका एक्सप्रेसवे के निर्माण के कारण रंगपुरी और रजोकरी के बीच NH-48 का कैरिज वे 90 दिनों के लिए बंद है। दिल्ली-गुरुग्राम यात्रियों को अन्य वैकल्पिक मार्गों का पालन करने की सलाह दी जाती है।’
Traffic Advisory
Due to construction of Dwarka Expressway by @NHAI_Official, carriageways of NH-48 between Rangpuri & Rajokari are closed for a period of 90 days.
Delhi-Gurugram commuters are advised to follow these alternate routes.@ssyips#DPTrafficAdvisory pic.twitter.com/nqGn3Zow7j
— Delhi Traffic Police (@dtptraffic) March 15, 2023