इंडिया न्यूज, नई दिल्ली (Delhi Transport Department News)। लंबे समय के इंतजार के बाद परिवहन विभाग ने परमिट ट्रांसफर करने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। परमिट ट्रांसफर करने से पहले वाहन के पूर्व स्वामी को एक नोटिस भेजा जा रहा है। इसके साथ ही विभाग की वेबसाइट पर भी नोटिस अपलोड किया जा रहा है। कैपिटल ड्राइवर वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष चंदू चैरसिया ने बताया कि कोरोना काल के दौरान काफी संख्या में लोगों ने आॅटो, टैक्सी व बसों को बेच दिया था।
नियम के तहत जैसे ही गाड़ी को बेचा जाता है तो उसके साथ में खरीदार के नाम पर वाहन का परमिट भी हस्तांतरण हो जाता है लेकिन कोरोना काल में बेच कर गए लोगों के काफी संख्या में परमिट हस्तांतरित नहीं किए गए थे। इसे लेकर ट्रांसपोर्ट यूनियन व अन्य संगठनों ने परिवहन विभाग से मांग की थी कि वो परमिट हस्तांतरित करने से जुड़ी फाइलों का निस्तारण करें। परिवहन विभाग ने यूनियनों की मांग को मानते हुए अब लंबित फाइलों का निस्तारण शुरू कर दिया है।
यह भी पढ़े : 30 से 32 प्रतिशत वायु प्रदूषण दिल्ली में ही होता है पैदा : गोपाल राय
यह भी पढ़े : दिल्ली का मौसम कभी भी ले सकता है करवट, कभी भी आ सकती है आंधी-बारिश
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube