होम / दुबई के बाद गुरुग्राम में शुरू हुआ पिकअप एंड ड्रॉप आॅफ प्वायंट

दुबई के बाद गुरुग्राम में शुरू हुआ पिकअप एंड ड्रॉप आॅफ प्वायंट

• LAST UPDATED : May 1, 2022

गुरुग्राम। 

दुबई (Dubai) के बाद अब गुरुग्राम (Gurugram)में पिकअप एंड ड्रॉप आॅफ प्वायंट फैसिलिटी (facility) मिलनी शुरू हो गई है। इसका उद्घाटन वरिष्ठ पत्रकार डा. वेदप्रकाश वैदिक (Senior Journalist Dr. Vedprakash Vaidik) और जीआईसी अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने यहां मेगा मॉल में किया।

गुरुग्राम के लोगों को मॉल में आना-जाना सुविधाजनक हो गया

इस सुविधा के शुरू होने से अब गुरुग्राम के लोगों को मॉल में आना-जाना और अधिक सुविधाजनक हो गया है। डा. वेदप्रकाश वैदिक ने कहा कि गुरुग्राम से पहले यह प्रोजेक्ट दुबई में चल रहा है और हिट है। लाखों लोग इसका लाभ ले रहे हैं। उन्होंने गुरुग्राम की आईटी सिटी गुरुग्राम में विश्वस्तरीय सुविधाएं होना समय की मांग है। यहां विदेशी लोगों, विदेशी कंपनियों की भरमार है। ऐसे में यहां की संस्कृति अब मिली-जुली हो गई है। उसी हिसाब से यहां पर कंपनियां सुविधाओं में भी इजाफा कर रही हैं।

निजी क्षेत्र गुरुग्राम में बहुत सुविधाएं दे रहा

Pickup and Drop off Point Started in Gurugram

जीआईसी अध्यक्ष अशोक बुवानीवाला ने कहा कि यह सही है कि निजी क्षेत्र गुरुग्राम में बहुत सुविधाएं दे रहा है। सीएसआर के तहत यहां कंपनियों ने सरकारी संस्थाओं की कायापलट की है। सरकार को भी चाहिए कि जिस हिसाब से यहां से रेवेन्यू लिया जा रहा है, उस हिसाब से यहां पर सुविधाएं दे। जो सरकारी सुविधाएं इस समय हैं, वे कम हैं। यहां सरकार की ओर से प्रयोग अधिक हो रहे हैं, लेकिन उनकी उपयोगिता उस हिसाब से नहीं है। यह कहीं न कहीं सिस्टम की कमी है। इस अवसर पर मॉल एसो. अध्यक्ष अमित गोयल, विकास चावला, संजीव माथुर, गौतम माथुर, संदीप खटाना, ओमप्रकाश चौधरी मॉल के दुकानदार समेत काफी लोग उपस्थित रहे।

ये भी पढ़े  : जल संरक्षण के लिए करने होंगे सामूहिक प्रयास: राव इंद्रजीत सिंह

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox