CM Bhagwant Mann targeted the PM: “आप” द्वारा दिल्ली के जंतर-मंतर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पंजाब सीएम भगवंत मान भी पीएम मोदी को लेकर सख्त दिखे। शहीद दिवस पर बोलते हुए पंजाब सीएम ने कहा कि इस देश में आप किसी के विचारों को नहीं दबा सकते। सीएम ने शहीद-ए-आजम भगत सिंह का उदाहरण देते हुए कहा कि भगत सिंह को केवल 17 वर्ष की उम्र में विचार आया कि उन्हें देश के लिए कुछ करना होगा।
उन्होंने अग्रेजों के खिलाफ लड़ाई शुरू की, देश के लिए मर मिटने का कसम खाया। केवल 23 वर्ष की उम्र में अग्रेजों को वह सबसे बड़े खतरे के रूप में दिखने लगे, और उनके विचारों को दबाने के लिए अग्रेजों ने उन्हें केवल 23 वर्ष की उम्र में फांसी पर लटका दिया। मान ने कहा कि अग्रेजों को यह पता नहीं था कि उसने केवल एक मानव शरीर को फांसी पर लटकाया है विचार को नहीं। इसी तरह आज हमे देखने को मिल रहे हैं कि यहां विचारों को दबाया जा रहा है। लेकिन उन्हें मामूल होना चाहिए कि विचार को नहीं आप केवल इंसान को दबा सकते हैं।
सीएम मान ने पीएम पर निशाना साधते हुए कहा कि पीएम देश बेच रहें हैं। उन्होंने कहा कि पीएम कहते हैं कि जब वह बच्चे थे तो रेल के डब्बे में चाय बेचते थे। वहीं इंसान जब आज बड़ा हुआ तो डब्बा ही बेचने लगा। सीएम मान ने कहा कि इस सरकार(बीजेपी) में काफी अहंकार है, कहते हैं मेरा कोई बाल भी बांका नहीं कर सकता। लेकिन उन्हें पता नहीं ये भारत का लोकतंत्र है जिस आदमी को ये अर्श पर पहुंचाना जानते हैं उसे कैसे फर्श पर लाना है ये भी अच्चे से जानती है।
भगवंत मान ने संबोधन में कहा कि विरोधी कहते थे कि पंजाब कैसे चलाओगे, करोड़ो को कर्ज है, पैसे नहीं हैं। सीएम मान ने कहा कि पंजाब के पास पैसे की कोई कमी नहीं है। भ्रष्टाचारियों ने इसे दबा रखा था, आज अवैध रूप से उनके द्वारा हड़पे गए सैकड़ों एकड़ जमीन पर स्कूल और अस्पताल बन रहें हैं।