India News(इंडिया न्यूज): शराब घोटाला मामले में राउज एवेन्यू कोर्ट का फैसला आने के बाद से दिल्ली की राजनीति का पारा हाई हो गया है. आम आदमी पार्टी बीजेपी पर लगातार हमला कर रही है. कोर्ट का फैसला आते ही आतिशी ने् बीजेपी के उपर हमला बोला था, तो वही आज आप नेता संयज सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए पीएम मोद से माफी मांगने की मांग कर दी.
‘एक दिन पहले भी बोला था हमला’
आपको बता दें कि कोर्ट का फैसला आते ही संजय सिंह ने ट्वीट किया और कहा कि मैं पहले दिन से ही कहते आ रहा हूं कि यह घोटाला झूठा है. संयज सिंह ने ट्वीट कर लिखा, ‘भूतों ने किया शराब घोटाला नहीं मिला कोई सबूत अब भाजपा के दिमाग़ में जो तथाकथित शराब घोटाला बसा है वो “दिमाग़ी ऑपरेशन” से ही ठीक हो पायेगा। मोदी जी आपने अपनी दुर्भावना की राजनीति के लिये ED को “Entertainment Department” बना दिया।’
‘केजरीवाल से माफी मांगे मोदी’
आज संयज सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस करके बीजेपी और प्रधानमंत्री पर जोरदार हमला बोला, संजय सिंह ने कहा, कि बीजेपी वाले हवा में ही इस घोटाले और जांच की बात करते थे. ED और सीबीआई ने शुरू में ही कह दिया कि 100 करोड़ का घोटाला है, लेकिन चार्जशीट में 30 करोड़ की बात कही. वो भी यह कि तीस करोड़ राजेश जोशी के जरिए गोवा चुनाव में खर्च किए गए.
Delhi: इस दिन जाएंगे केजरीवाल जेल, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने किया ऐलान
छह महीने से ED सीबीआई पूरा विभाग गोवा में लगा रहा और फिर कोर्ट में कहा गया कि गोवा चुनाव में सिर्फ 19 लाख रुपये कैश में AAP ने खर्च किया है. इसके बाद कोर्ट ने दो लोगों यानी गौतम मल्होत्रा और राजेश जोशी को जमानत दे दी. अब प्रधानमंत्री को केजरीवेल से माफी मांगनी चाहिए.
Court ने कहा –
ये घोटाला फ़र्ज़ी है।30 Crore के साक्ष्य नहीं है तो आरोपियों को गिरफ़्तार क्यों किया है?
Court ने Rajesh Joshi, Gautam Malhotra को जमानत दी।
PM Modi, Kejriwal जी को बदनाम करने की साज़िश रचने के लिए माफ़ी मांगे।
– @SanjayAzadSln #SharabGhotalaJhoothaHai pic.twitter.com/VcacFHk7rV
— AAP (@AamAadmiParty) May 8, 2023