होम / PM MODI: मैं अगले 15 अगस्त को लालकिले पर फिर आऊंगा. —PM MODI

PM MODI: मैं अगले 15 अगस्त को लालकिले पर फिर आऊंगा. —PM MODI

• LAST UPDATED : August 15, 2023

India News(इंडिया न्यूज़)PM MODI: दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कही कुछ खास बात। आप सबने मुझे फिर से आशीर्वाद दिया। परिवर्तन का वादा मुझे यहां ले आया, परफॉर्मेंस मुझे दोबारा ले आया। 2047 के सपने को साकार करने वाला सबसे बड़ा स्वर्णिम पल आने वाले 5 साल है।अगली बार 15 अगस्त को इसी लाल किसे से मैं आपको देश की उपलब्धियां, आपके सामर्थ्य, आपके संकल्प उसमें हुई प्रगति, उसकी जो सफलता उसके गौरवगान उससे भी अधिक आत्मविश्वास से आपके समाने मैं प्रस्तुत करूंगा।

मेरे प्रिय परिवारजनों ये मोदी के जीवन का कमिटमेंट है। ये मेरे व्यक्तित्व का कमिटमेंट है कि मैं भ्रष्टाचार के खिलाफ लड़ाई लड़ता रहूंगा। दूसरा, हमारे देश को नोच लिया है, परिवारवाद ने। इस परिवारवाद ने देश को जिस प्रकार से जकड़कर रखा है, उसने देश के लोगों का हक छीना है। तीसरी बुराई तुष्टीकरण की है। इस तुष्टीकरण ने देश के मूलभूत चिंतन को दाग लगा दिया है। तहस नहस कर दिया है इन लोगों ने। इसलिए मेरे प्यारे परिवारजनों हमें इन तीन बुराइयों के साथ पूरे सामर्थ्य के साथ लड़ना है।

परिवारवाद, तुष्टीकरण, भ्रष्टाचार के जरिए मोदी का विपक्ष पर निशाना

पीएम मोदी ने कहा कि सामाजिक न्याय के लिए परिवारवाद और भाई भतीजावाद प्रतिभाओं के दुश्मन होते हैं, योग्यताओं को नकारते हैं। इसलिए परिवारवाद को इस देश के लोकतंत्र की मजबूती के लिए उसकी मुक्ति जरूरी है। सर्वजन हिताय और सर्वजन सुखाय हर किसी को इसका हक मिले इसलिए सामाजिक न्याय के लिए भी ये जरूरी है।

हमारे गरीब, हमारे दलित हो, हमारे पिछड़े हो, हमारे पसमांदा हो, हमारे आदिवासी भाई बहन हो, हमारी माताएं, बहनें हो हम सभी को इन तीन बुराइयों से मुक्ति पानी है। हमें भ्रष्टाचार से मुक्ति पानी है।

इसे भी पढ़े:Delhi Traffic Advisory: स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में जारी किया गया ट्रैफिक एडवाइजरी, जानिए किन रास्तों पर लगी रोक

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox