Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiPM Modi In Delhi: आज ‘वीर बाल दिवस’ कार्यक्रम में शामिल होंगे...
PM Modi In Delhi:

PM Modi In Delhi: देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (26 दिसंबर) दिल्ली के मेजर ध्यानचंद राष्ट्रीय स्टेडियम में ‘वीर बाल दिवस’ (Veer Bal Diwas) के अवसर पर एक ऐतिहासिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने वाले हैं। जहां वह लगभग तीन हजार बच्चों द्वारा किये जाने वाले ‘मार्च-पास्ट’ को हरी झंडी दिखाएंगे।

संवादात्मक और सहभागी कार्यक्रम का आयोजन

PMO की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक सरकार नागरिकों, विशेष रूप से छोटे बच्चों को सिखों के अंतिम गुरु गोबिंद सिंह के पुत्रों के अनुकरणीय साहस की कहानी के बारे में बताने के लिए पूरे देश में संवादात्मक और सहभागी कार्यक्रम आयोजित कर रही है। जिन्होंने अपनी आस्था की रक्षा के लिए प्राण न्योछावर कर दिए थे।

सार्वजनिक स्थानों पर लगेगी डिजिटल प्रदर्शनी 

इतना ही नहीं देश भर के स्कूल और कॉलेज में इस खास मौके पर निबंध लेखन, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिताओं और अन्य गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही रेलवे स्टेशन, पेट्रोल पंप और हवाई अड्डे जैसे सार्वजनिक स्थानों पर डिजिटल प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी।

ये भी पढ़ें: कोरोना की आहट से मास्क और सैनिटाइजर के बढ़े दाम, दुकानदार बोले

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular