India News(इंडिया न्यूज़), PM Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कॉमनवेल्थ लीगल एजुकेशन एसोसिएशन (सीएलईए) कॉमनवेल्थ अटॉर्नी और सॉलिसिटर जनरल कॉन्फ्रेंस (सीएएसजीसी) 2024 के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। कार्यक्रम में केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ भी मौजूद रहे।
पीएम नरेंद्र मोदी ने कॉमनवेल्थ अटॉर्नी और सॉलिसिटर जनरल कॉन्फ्रेंस (CASGC) 2024 को संबोधित किया
पीएम नरेंद्र मोदी ने कॉमनवेल्थ अटॉर्नी और सॉलिसिटर जनरल कॉन्फ्रेंस (CASGC) 2024 को संबोधित किया। वह कहते हैं, “भारत का अफ्रीकी संघ के साथ विशेष संबंध है। हमें गर्व है कि भारत की अध्यक्षता के दौरान अफ्रीकी संघ जी20 का हिस्सा बन गया। इससे अफ्रीका के लोगों की आकांक्षाओं को पूरा करने में काफी मदद मिलेगी।
#WATCH | Delhi: PM Narendra Modi attends the inaugural event of the Commonwealth Legal Education Association (CLEA) – Commonwealth Attorneys and Solicitors General Conference (CASGC) 2024.
Union Law Minister Arjun Ram Meghwal and CJI DY Chandrachud also present at the event. pic.twitter.com/DMpMI5Kmi9
— ANI (@ANI) February 3, 2024