India News(इंडिया न्यूज़), PM Modi: पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 15 जनवरी 2024 को जनजातीय न्याय महाअभियान के तहत पहली किस्त जारी की। पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़े हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) लगभग 2390 करोड़ रुपये की योजना है। पीएम मोदी देश के करीब 188 जिलों के लाभार्थियों से जुड़ेंगे और उन्हें किस्त का तोहफा देंगे। संवाद के दौरान 10 लाख से ज्यादा लाभार्थी पीएम मोदी से जुड़ सकें, इसके लिए आठ हजार से ज्यादा कैंप लगाए गए हैं। बिजली, सड़क और दूरसंचार कनेक्टिविटी और स्थायी आजीविका के अवसरों तक बेहतर पहुंच प्रदान करना।
प्रधानमंत्री लाभार्थियों से बातचीत कर रहे हैं। एक लाख से अधिक लाभार्थियों को पहली किस्त का लाभ मिल चुका है। प्रधानमंत्री से संवाद करते हुए जशपुर, छत्तीसगढ़ की दीप ग्रुप #SHG की मन कुमारी जी ने बताया कि उन्हें #PMJANMAN के तहत पक्का आवास, उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी गैस कनेक्शन और नल जल योजना का लाभ मिला है। पीएम नरेंद्र मोदी ने आज 15 जनवरी 2024 को जनजातीय न्याय महाअभियान के तहत पहली किस्त जारी की। पीएम वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस कार्यक्रम से जुड़े हैं।
जशपुर, छत्तीसगढ़ की दीप समूह #SHG की मन कुमारी जी ने प्रधानमंत्री जी से संवाद करते हुए कहा की #PMJANMAN के तहत उन्हें पक्का आवास, उज्ज्वला योजना के तहत एलपीजी गैस कनैक्शन, और नल से जल योजना का लाभ मिला है |#EmpoweringTribalsTransformingIndia @PMOIndia @MundaArjun pic.twitter.com/PuylN1YkbD
— Ministry of Tribal Affairs, Govt. of India (@TribalAffairsIn) January 15, 2024
Government dedicated to tribal welfare!
Prime Minister @narendramodi will interact with the beneficiaries of Pradhan Mantri Janjati Aadivasi Nyaya Maha Abhiyan (#PMJANMAN) through video conferencing.
🗓️15th January 2024 | 🕛12:00 Hrs@PMOIndia @TribalAffairsIn @MundaArjun pic.twitter.com/hXqDpXr1BM
— Ⅽentral Bureau of Communication, Udhampur, J&K (@CBCUdhampur) January 15, 2024
इसे भी पढ़े: