India News(इंडिया न्यूज़), PM Modi: पीएम मोदी आज अयोध्या में हैं। वह आज अयोध्या में 15,700 करोड़ रुपये की 46 परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। अयोध्या धाम जंक्शन से 6 वंदे भारत और 2 अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का उद्घाटन भी करेंगे और जनसभा को भी संबोधित करेंगे। पीएम मोदी आज अयोध्या में करीब 15 किलोमीटर लंबा रोड शो भी करेंगे। 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के अभिषेक से पहले प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है।
अयोध्या स्टेशन से लौटते वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पीएम आवास योजना के लाभार्थी के घर पहुंचे। प्रधानमंत्री अचानक धनीराम मांझी के घर गये हैं। वहां उनकी मुलाकात धनीराम मांझी से हुई। धनीराम मांझी के घर अचानक पीएम मोदी के पहुंचने से उनके पड़ोसी भी हैरान रह गए। यहां से पीएम मोदी महर्षि वाल्मिकी एयरपोर्ट जाएंगे और इसका उद्घाटन करेंगे।
इसे भी पढ़े: