India News(इंडिया न्यूज़), PM Modi Qatar Visit: यूएई दौरे के बाद पीएम मोदी बुधवार (14 फरवरी) को कतर पहुंचे। इस दौरान विदेशी धरती पर उनका खास अंदाज में स्वागत किया गया। यूएई की दो दिवसीय यात्रा के बाद पीएम नरेंद्र मोदी बुधवार (14 फरवरी) शाम कतर पहुंचे, जहां उन्होंने भारत और कतर के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी के साथ बैठक की।
कतर की राजधानी दोहा पहुंचने पर कतर के विदेश मंत्री ने एयरपोर्ट पर पीएम मोदी का स्वागत किया, जिसके बाद पीएम ने भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम ‘वर्ल्ड गवर्नमेंट समिट’ को संबोधित किया। 2014 के बाद से पीएम मोदी की यह दूसरी कतर यात्रा है। इससे पहले वह अबू धाबी में BAPS हिंदू मंदिर के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे। मंगलवार (13 फरवरी) को नई दिल्ली से यूएई के लिए रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने एक बयान में कहा कि वह मीर शेख तमीम बिन हमद अल थानी से मुलाकात के लिए उत्सुक हैं।
PM @narendramodi met PM @MBA_AlThani_ of Qatar. They exchanged views on expanding bilateral cooperation in sectors such as trade, investment, energy, finance and technology. pic.twitter.com/kkxZkVgsa0
— PMO India (@PMOIndia) February 15, 2024
भारत द्वारा सोमवार को पीएम मोदी की कतर यात्रा की घोषणा करने से पहले, कतर ने जेल में बंद आठ पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को रिहा कर दिया था और उनमें से सात भारत लौट भी आए थे। रवाना होने से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि कतर में 8 लाख से ज्यादा भारतीय रहते हैं, जो दोनों देशों के मजबूत रिश्तों का सबूत है। यात्रा के दौरान पीएम मोदी कतर के गणमान्य व्यक्तियों से भी मुलाकात करेंगे।
An exceptional welcome in Doha! Grateful to the Indian diaspora. pic.twitter.com/malGuS3jFW
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूएई की दो दिवसीय यात्रा के बाद कतर पहुंचे। कतर की राजधानी दोहा पहुंचने पर होटल के बाहर प्रवासी भारतीयों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया। हाथों में तिरंगा लिए लोगों ने ‘मोदी-मोदी’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। पीएम मोदी ने होटल के बाहर स्वागत के लिए जुटे लोगों से हाथ मिलाया। कुछ एनआरआई ने पीएम मोदी को किताबें भी भेंट कीं। इस दौरान लोगों ने पीएम मोदी से बातचीत की और उनके साथ तस्वीरें भी खिंचवाईं।
Landed in Doha. Looking forward to a fruitful Qatar visit which will deepen India-Qatar friendship. pic.twitter.com/h6QHKpqYcm
— Narendra Modi (@narendramodi) February 14, 2024