होम / पीएम मोदी 17 सितम्बर को करेंगे यशोभूमि’ का उद्घाटन, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

पीएम मोदी 17 सितम्बर को करेंगे यशोभूमि’ का उद्घाटन, दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

• LAST UPDATED : September 16, 2023

India News (इंडिया न्यूज़) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल यानि रविवार को अपने जन्मदिन पर दिल्ली के द्वारका में इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (IICEC) ‘यशोभूमि’ का उद्घाटन करेंगे। इसके अलावा पीएम मोदी द्वारका सेक्टर 21 से द्वारका सेक्टर 25 में एक नए मेट्रो स्टेशन तक दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन के विस्तार का भी उद्घाटन करेंगे।

नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक की यात्रा में काम लगेगा समय

सामने आई जानकारी के अनुसार, द्वारका सेक्टर 25 में नए मेट्रो स्टेशन के उद्घाटन के साथ यह दिल्ली एयरपोर्ट मेट्रो एक्सप्रेस लाइन से भी जुड़ जाएगा। अधिकारियों के मुताबिक, दिल्ली मेट्रो एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मेट्रो ट्रेनों की परिचालन गति को 90 किमी/घंटा से बढ़ाकर 120 किमी/घंटा करेगी, जिससे यात्रा का समय कम होगा। मिली जानकारी के मुताबिक, नई दिल्ली से यशोभूमि द्वारका सेक्टर 25 तक की कुल यात्रा में लगभग 21 मिनट लगेंगे।

दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

सामने आई जानकरी के अनुसार, इंडिया इंटरनेशनल कन्वेंशन एंड एक्सपो सेंटर (आईआईईसी) का उद्घाटन 17 सितंबर 2023 को होगा। जिसकी वजह से एनएच-48 से निर्मल धाम नाला (यूईआर-II) तक का मार्ग पूरे दिन प्रभावित रहेगा। इसके मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी की है। दिल्ली पुलिस ने कहा है कि इस मार्ग की तरफ आने वाले लोगों को इससे बचने की सलाह दी जाती है। वे वैकल्पिक मार्ग अपनाएं।’

ट्रैफिक एडवाइजरी के तहत इन रास्तों से बचने और निकलने की सलाह

1. एनएच-8 से नजफगढ़ मार्ग प्रभावित रहेगा। बिजवासन नजफगढ़ रोड पर जाने से बचें।
2. एनएच 48 पर धूलसिरस चौक से बाएं मुड़ें।
3. द्वारका सेक्टर-23 की ओर और रोड नंबर 224 का इस्तेमाल कर सकते हैं।
4. द्वारका से गुरूग्राम आने वाले लोग धूलसिरस रोड से बामनोली गांव की ओर जा सकते हैं।
5. द्वारका और पश्चिमी दिल्ली के रहने वाले लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए पालम फ्लाईओवर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

also read ; एक राष्ट्र एक चुनाव’ समिति की पहली आधिकारिक बैठक आज होने की सम्भावना ; सूत्र

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox