India News (इंडिया न्यूज) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मौजूदा समय में विदेश दौरे पर है। दो दिन ब्रिक्स समिट में हिस्सा लेने के बाद वह ग्रीस की राजधानी एथेंस पहुंच चुके है। रिपोर्ट के मुताबिक, आज उनकी विदेश यात्रा का आखिरी दिन है। अमूमन पीएम जब भी विदेश यात्रा से वापिस भारत आते हैं तो दिल्ली लैंड करते हैं। दिल्ली आकर अपने आवास पहुंचते है। लेकिन इस बार खबर सामने आ रही है कि पीएम ग्रीस से सीधे कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू खास मकसद से पहुंचेंगे।
सामने आई जानकारी के मुताबिक, विदेश यात्रा से वापसी में इस बार कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरू लैंड करेंगे। पीएम मोदी बेंगलुरू में चंद्रयान-3 मिशन को सफलतापूर्वक चांद पर लैंड करवाने वाले इसरो के वैज्ञानिकों से मुलाकात करेंगे। इसरो के सभी लोग चाहे अधिकारी हो, वैज्ञानिक, वहां काम करने वाले कर्मचारी हो, पीएम सभी के प्रति आभार प्रकट करेंगे।
बीजेपी के कर्नाटक ईकाई ने नेताओं के मुताबिक, जब पीएम बेंगलुरू पहुंचेगे तो पार्टी के 6 हजार से ज्यादा कार्यकर्ता हवाई पर पीएम का स्वागत करने के लिए मौजूद रहेंगे ।चंद्रयान-3 के लैंडर ‘विक्रम’ ने 23 अगस्त 2023 की शाम 6 बजकर 4 मिनट पर चंद्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर कदम रखा था। 14 जुलाई के 40 दिन बाद यह सफलता मिली थी। उस समय पीएम कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से माधय्म से दक्षिण अफ्रीका से जुड़े थे।
ALSO READ ; मनीष सिसोदिया को कोर्ट ने दी बड़ी राहत, नया बैंक खाता खोलकर सैलरी निकालने की दी अनुमति