Sunday, July 7, 2024
HomeDelhiPMLA Case News: हिरासत में स्वास्थ्य मंत्री, ED ने सत्येंद्र जैन और...

PMLA Case News: पीएमएलए मामले में दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन और अन्य के खिलाफ केंद्रीय एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय ने एक विशेष अदालत में चार्जशीट दायर कर दी है। इस मामले में सत्येंद्र जैन और अन्य दो फिलहाल अधिकारी न्यायिक हिरासत में हैं, दरअसल, इससे पहले, ईडी ने बीते 31 मार्च, 2022 को जैन के स्वामित्व वाली 4.81 करोड़ रुपए की अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से कुर्क किया था। वहीं, ईडी ने 30 मई को जैन को पीएमएलए की धारा 19 के तहत गिरफ्तार किया गया था।

इडी ने कहा-
ईडी ने इस मामले को लेकर कोर्ट में आवेदन दायर किया था मगर कोर्ट ने इसे खारिज कर दिया। जहां ईडी ने निचली अदालत के 6 जुलाई के आदेश को चुनौती दी है। वहीं, एजेंसी का कहना है कि उस दौरान सत्येंद्र जैन दिल्ली सरकार में स्वास्थ्य मंत्री के पद पर तैनात थे। इडी ने कहा जैन की अंतरिम जमानत पर सुनवाई के दौरान उन्होंने यह केस उठाया था, मगर कोर्ट ने उनके निवेदन को खारिज करते हुए एलएनजेपी अस्पताल से जवाब मांगते हुए सुनवाई 29 जुलाई तय की है।
SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular