Friday, July 5, 2024
HomeDelhiPNG Price Hike: दिल्लीवासियों की जेब में लगा झटका, IGL ने बढ़ाए...

PNG Price Hike: जहां एक तरफ कांग्रेस महंगाई समेत कई मुद्दों पर देशभर के अलग-अलग हिस्से में प्रदर्शन कर रही है तो दूसरी तरफ महंगाई रुकने का नाम ही नहीं ले रही है। इस के अलावा दिल्ली की जनता पर महंगाई की एक और मार पड़ने वाली है। दरअसल आईजीएल ने पीएनजी गैस के दामों में इजाफा करने का ऐलान किया है।

एक दिन में दूसरा झटका

आईजीएल की ओर से दिल्लीवासियों को को बड़ा झटका लगा है। दिल्ली में PNG के दामों में 2.63 प्रति यूनिट बढ़ोतरी की गई है। पीएनजी की कीमत बढ़ने के बाद इसे शुक्रवार को महंगाई का दूसरा झटका माना जा रहा है। दरअसल इससे पहले RBI ने भी रेपो रेट को 0.50 फीसदी बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसका सीधा असर लोन की ईएमआई पर पड़ा है।

लगातार बढ़ रहे हैं दाम

देश में 75 दिन से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने पेट्रोल डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है लेकिन आईजीएल, एमजीएल और गेल जैसी गैस कंपनियों की ओर से सीएनजी और पीएनजी के दाम में लगातार इजाफा किया जा रहा है। गैस कंपनियां इसके पीछे इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी का हवाला दे रही हैं।

 

ये भी पढ़े: नीति आयोग के कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी ममता बनर्जी, विपक्षी नेताओं से करेंगी मुलाकात

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular