India News (इंडिया न्यूज़) : सदियों का मौसम जैसे -जैसे नजदीक आता जा रहा वैसे -वैसे दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली होती जा रही है। बता दें, आज यानि सोमवार को दिल्ली में हवा की गुणवत्ता बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई है। वहीं प्रदूषण के मामले में नोएडा भी दिल्ली से पीछे नहीं है। यहाँ की हवा भी बहुत खराब है। SAFAR-India के अनुसार, दिल्ली में आज सुबह 7 बजकर 33 मिनिट पर ओवरओल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 322 दर्ज किया गया, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है। वहीं दिल्ली से सटे नोएडा में SAFAR-India के मुताबिक, ओवरओल एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 324 है, यह भी ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है।
बता दें, राजधानी में रविवार को लगातार दूसरे दिन दिल्ली की वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई थी। वहीँ, केंद्रीय प्रदूषण बोर्ड की माने तो महीने के अंत तक इससे राहत मिलने की संभावना नहीं है। वहीँ, केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, शहर का बीते 24 घंटे का औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 325 दर्ज किया गया, जो शनिवार को 304 था। जो बीते शुक्रवार को यह 261 था, जो कि ‘खराब श्रेणी’ को दर्शाता है।
also read : Gadar 3: फिर गदर मचाने आ रहे सनी पाजी, रिलीज डेट जान लीजिए