नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दिल्ली में एक अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड किया है। इस खुलासे में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। आपको बता दें कि आरोपियों के पास से 1.1 किलो चरस मिली है। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।
दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने राजधानी दिल्ली में एक अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड किया है। दिल्ली पुलिस ने ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड कर तीन आरोपियों को हिरासत में लें लिया है। पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक आरोपियों के पास से 1.1 किलो चरस बरामद की गई है। जिसकी कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में एक करोड़ रुपये बताई जा रही है।
पुलिस ने ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों की पहचान इकराम, अशोक उर्फ लाला और गुड्डू के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले की जांच कर यह बताया कि इकराम इस सिंडिकेट को लंबे समय से चला रहा था। आपको बता दें कि आरोपियों ने हिमाचल प्रदेश से चरस की खरीदारी की थी। चरस की देखभाल करते हुए, दो आरोपी गुड्डू इकराम को रंगे हाथो पकड़ा गया।
ये भी पढ़े: दिल्ली के भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने तिरंगे की महानता को लेकर लोगो को किया जागरूक