(इंडिया न्यूज) Police recovers stolen goods of Delhi Capitals players: दिल्ली कैपिटल्स (DC) की के खिलाड़ियों का चोरी हुए सामान को दिल्ली पुलिस ने बरामद कर लिया है। बता दें कि टीम जब रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ बैंगलोर में मुकाबला खेलने के बाद दिल्ली वापस लौटी तो खिलाड़ियों के क्रिकेट किट से लेकर बैट और पैड सहित कई अन्य सामान चोरी हो गए थे। जिसके बाद पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और 2 दिनोंं बाद पुलिस ने चोरी हुए लगभग सामान को बरामद कर लिया है।
इसकी जानकारी कप्तान डेविड वार्नर ने ट्वीट कर दी है। वॉर्नर ने फोटो पोस्ट कर लिया चोरी हुआ अधिकतर सामान मिल चुका है, लेकिन कुछ सामान नहीं मिल पाएं हैं। उन्होंने पुलिस का इसके लिए धन्यवाद भी किया। वार्नर द्वारा साझा किए गए पोस्ट में बल्ले, पैड, ग्लव्स और अन्य सामान साफतौर पर देखे जा सकते हैं।
चोरी हुए सामान को लेकर बात करें तो उसमें डेविड वॉर्नर और फिल सॉल्ट के 3-3 अहम बैट के अलावा मिचेल मार्श के भी 2 बैट चोरी हो गए थे। इसके अलावा टीम में शामिल युवा खिलाड़ी यश ढुल के 5 बैट चोरी हुए। जानकारी के अनुसार डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श के चोरी हुए 1-1 बैट की कीमत लगभग 1 लाख रुपए के आसपास है।दिल्ली की टीम के खिलाड़ियों को इस बात की जानकारी उस वक्त हुई जब उनका सामान दिल्ली में उनके होटल के कमरों में पहुंचा।