होम / Policeman Assaulted Student Of Sangh Vistarak : पुलिसकर्मी ने संघ के विद्यार्थी विस्तारक से की मारपीट, कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर की निलंबित करने की मांग

Policeman Assaulted Student Of Sangh Vistarak : पुलिसकर्मी ने संघ के विद्यार्थी विस्तारक से की मारपीट, कार्यकर्ताओं ने थाने का घेराव कर की निलंबित करने की मांग

• LAST UPDATED : April 19, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

Policeman Assaulted Student Of Sangh Vistarak : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) नांगलोई जिला के विद्यार्थी विस्तारक जगदीश के साथ बाइक के कागजात दिखाने को लेकर पुलिसकर्मियों ने मारपीट किया। इस मामले के सामने आते ही आरएसएस, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के अलावा भाजपा कार्यकतार्ओं ने पश्चिम विहार वेस्ट थाने का घेराव कर दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित करने की मांग किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान थोड़ी देर के लिए सड़क जाम भी किया गया। विरोध को देखते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

बाइक के कागजात नहीं होने पर हुई कहासुनी Policeman Assaulted Student Of Sangh Vistarak 

Policeman Assaulted Student Of Sangh Vistarak

इस मामले में आरएसएस नांगलोई के जिला कार्यवाह विष्णु गोपाल ने बताया कि वह सोमवार की रात 11.40 बजे जगदीश ज्वालापुरी स्थित संघ कार्यालय से जा रहे थे। इस दौरान तीन पुलिसकर्मियों ने उन्हें बैरिकेड पर रोका और बाइक के कागजात मांगे। इसपर नांगलोई जिला के विद्यार्थी विस्तारक ने कहा कि कार्यालय में सभी कागजात हैं। दो मिनट का समय दीजिये मैं मंगवाता हूं।

इसके बाद वाद विवाद होने पर पुलिसकर्मी नहीं माने और अभद्र भाषा का प्रयोग कर थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद उन्हें थाने ले जाकर उनकी पिटाई की गई। रात करीब एक बजे थाने से उन्हें छोड़ा गया। उन्होंने कहा कि मंगलवार सुबह सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे और थाने का घेराव कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के साथ ही निलंबित करने की मांग किया।

प्रदर्शनकारियों ने की दोषी पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की मांग

प्रदर्शनकारियों का कहना है कि अगर किसी के पास कागजात नहीं हैं तो कानून के मुताबिक कार्रवाई होनी चाहिए न कि अभद्र व्यवहार कर मारा पीटा जना चाहिए। प्रदर्शनकारियों ने मांग किया कि थप्पड़ मारने वाले दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित किया जाना चाहिए। वहीं दूसरी ओर पुलिस अधिकारियों कहा कि ज्वालापुरी में वाहनों की चेकिंग के लिए बैरिकेडिंग लगाये गये थे।

इस दौरान नांगलोई जिला के विद्यार्थी विस्तारक जगदीश वहां पहुंचे। पुलिसकर्मी ने उन्हें रोका और कागजात दिखाने को कहा। कागजात नहीं होने के कारण दोनों पक्ष में कहासुनी हुई है। नांगलोई जिला के विद्यार्थी विस्तारक जगदीश का बयान ले लिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। जांच के बाद ही कोई कार्रवाई होगी। (Policeman Assaulted Student Of Sangh Vistarak)

Also Read : Mission Of Congress 2024 : कांग्रेस अपने मिशन 2024 के तहत सोनिया गांधी, प्रशांत किशोर लोकसभा चुनाव पर कर रहे हैं मंथन

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox