इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
Pollution Relief : हवा की रफ्तार बढ़ने से राजधानी दिल्ली को दो दिन तक प्रदूषण से राहत मिलने की संभावना है। दिल्ली का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक गुरुवार के दिन भी 150 अंक पर रहा। इस स्तर की हवा को मध्यम श्रेणी में रखा जाता है। मौसम के अलग-अलग कारकों के चलते दिल्ली के लोगों को इस बार सामान्य से ज्यादा प्रदूषण का सामना करना पड़ रहा है।
हालांकि हवा की रफ्तार बढ़ने के चलते अब प्रदूषण से थोड़ी राहत मिली है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक गुरुवार के दिन राजधानी के ज्यादातर निगरानी केंद्रों का सूचकांक 200 अंक से नीचे यानी मध्यम श्रेणी में रहा। हवा की रफ्तार बढ़ने के चलते प्रदूषक कणों का बिखराव तेजी हो रहा है। (Pollution Relief)
सफर के मुताबिक, तेज धूप और हवा की रफ्तार बढ़ने से वायुमंडल के निचले स्तर की ऊंचाई में भी बढ़ोतरी हुई है। यह सतह इस समय लगभग ढाई किलोमीटर की हो गई है। इन कारकों के चलते लोगों को प्रदूषण से राहत मिली है। सफर का अनुमान है कि अगले दो दिनों तक हवा की रफ्तार तेज रहेगी। इससे हवा की गुणवत्ता का यह स्तर बना रहेगा। (Pollution Relief)
Also Read : musical meditation : सीरीफोर्ट आडिटोरियम में म्यूजिकल मेडिटेशन में 1200 से ज्यादा लोग हुए शामिलhttps://indianewsdelhi.com/delhi/musical-meditation/
Also Read : 631 Could Not Complete Documents : 631 चयनित लोग ई-आटो लाइसेंस से जुड़े दस्तावेज नहीं कर पाए पूराhttps://indianewsdelhi.com/uncategorized/631-could-not-complete-documents/
Also Read : Fill The Challan First,Then There will be Insurance. पहले चालान भरो उसके बाद इंश्योरेंस होगा ।https://indianewsdelhi.com/delhi/fill-the-challan-firstthen-there-will-be-insurance/
READ MORE :Dedicated To Women’s Day : दिल्ली मेट्रो ने महिला यात्रियों के लिए शुरू की ईनामी योजना