Pooja Sharma Became An Example Of Women Empowerment : इंडिया न्यूज गुरुग्राम। आंधियों को जिद है जहां बिजलियां गिराने की, मुझे भी जिद है वहीं आशियां बनाने की। कुछ ऐसी ही सशक्त सोच और महिलाओं को समाज में आगे बढ़ाने चली हैं चंदू गांव की उद्यमी पूजा शर्मा। उनका एक साधारण महिला से महिला उद्यमी बनने तक का सफर आसान नहीं था। विपरीत परिस्थितियों में भी उन्होंने हार नहीं मानी और दृढ़ इच्छा शक्ति के साथ आगे बढ़ती रहीं। पूजा शर्मा को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा नारी शक्ति पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया।
महिलाओं को सशक्त व आत्मनिर्भर बनाने निकली गांव चंदू की महिला उद्यमी पूजा शर्मा ने अपने बुलंद हौंसलों से खुद को निखारा है। अपनी सफलता की कहानी सांझा करते हुए पूजा शर्मा ने बताया कि वर्ष-2013 में उन्होंने कृषि विज्ञान केन्द्र शिकोहपुर से प्रशिक्षण लिया। इसके बाद वे हरियाणा राज्य आजीविका मिशन तथा रूडसेट संस्थान से जुड़ते हुए खाद्य उत्पादों को तैयार करने संबंधी प्रशिक्षण लिया।
स्वयंसेवी संस्थाओं से सामंजस्य स्थापित किया। पूजा के मुताबिक अकेले बाजरे से उन्होंने कई तरह के खाद्य उत्पाद-बिस्किट, नमकीन, म_ी, लड्डू, लवास सहित कई अन्य खान-पान का सामान तैयार किया। इन सभी उत्पादों को मार्केट में उतारा गया, जिसे लोगों द्वारा खासा पसंद किया गया। इसी कड़ी मेहनत का परिणाम है कि आज उनके द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की सप्लाई पांच सितारा होटलों तक में की जा रही है। (Pooja Sharma Became An Example Of Women Empowerment)
पूजा शर्मा अपने इस व्यवसाय से समाज की अन्य महिलाओं को भी रोजगार देते हुए उन्हें प्रशिक्षित कर रही हैं। अतिरिक्त उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने अपने कार्यालय में महिला उद्यमी पूजा शर्मा, दो प्रगतिशील किसानों रणधीर सिंह तथा सुरेन्द्र कुमार नंबरदार को सम्मानित किया।
पूजा शर्मा अब तक एक हजार से अधिक महिलाओं को इस क्षेत्र में प्रशिक्षित कर चुकी हैं। इसके साथ ही उनकी फूड मैनुफेक्चरिंग यूनिट में कई महिलाएं कार्यरत है, जिन्हें 7 से 8 हजार रुपए मासिक आमदनी हो रही है। उनकी उपलब्धियों को देखते हुए उन्हें इनोवेटिव फार्मर अवार्ड, पंडित दीनदयाल उपाध्याय पुरस्कार, वीमेन फार्मर अवार्ड सहित अन्य पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।
सुरेन्द्र कुमार नंबरदार ने अपनी सफलता के अनुभव सांझा करते हुए बताया कि गुरूग्राम जिला में तेजी से घट रहा भूमिगत जलस्तर हम सभी के लिए चिंता का विषय है, ऐसे में उन्होंने बागवानी विभाग की विभिन्न पद्धतियों का इस्तेमाल करते हुए सब्जियों का उत्पादन किया। उन्होंने होर्टिकल्चर टे्रनिंग इन्स्टीट्यूट से प्रशिक्षण लिया और अपने खेत में टमाटर, बैंगन, घीया तथा अन्य सब्जियों का उत्पादन किया। उन्होंने बताया कि पारंपरिक खेती से खर्चा दोगुना हो रहा था और पैदावार भी कम हो रही थी। उन्होंने बागवानी विभाग की योजनाओं का लाभ उठाकर वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल किया। (Pooja Sharma Became An Example Of Women Empowerment)
प्रगतिशील किसान रणधीर सिंह के मुताबिक वे आर्गेनिक खेती करते हैं और अपने खेतों में वर्मी कंपोस्ट का इस्तेमाल करते हैं। कृषि विभाग द्वारा कृषि यंत्रों पर दिए गए अनुदान का उन्होंने पूरा फायदा उठाया और कृषि यंत्रों का इस्तेमाल खेती के लिए किया। इसके साथ ही उन्होंने मिनी स्प्रींकलर का इस्तेमाल किया, जिससे पानी की खपत भी कम हुई और पैदावार भी अच्छी हुई। (Pooja Sharma Became An Example Of Women Empowerment)
अतिरिक्त उपायुक्त ने महिला उद्यमी पूजा शर्मा, प्रगतिशील किसान रणधीर सिंह व सुरेंद्र ङ्क्षसह नंबरदार को सम्मानित किया। भविष्य में इसी प्रकार निरंतरता बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। दोनों किसानों को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (आईएआरआई) द्वारा भी सम्मानित किया जा चुका है। महिला उद्यमी पूजा शर्मा ने महिला सशक्तिकरण का उदाहरण प्रस्तुत करते हुए हरियाणा प्रदेश के साथ साथ गुरुग्राम जिला का नाम रोशन किया है। (Pooja Sharma Became An Example Of Women Empowerment)
Read Also : The Fire Broke Out in The Bag Kept in The Coach of The Train ट्रेन के कोच में रखे बैग में आग लगने से मची अफरा तफरीhttps://indianewsdelhi.com/delhi/the-fire-broke-out-in-the-bag-kept-in-the-coach-of-the-train/
Connect With Us : Twitter | Facebook