Power Subsidy File: बिजली सब्सिडी मामले में बिजली मंत्री आतिशी ने उपराज्यपाल पर गंभीर आरोप लगाएं है। जिसमें उन्होनें कहा कि उपराज्यपाल के पास मिलने का समय नहीं है और बिजली सब्सिडी की फाइल भी रोक दी गई है। इसके आगे उन्होंने कहा कि वह बृहस्पतिवार को दिनभर उपराज्यपाल से मिलने का समय मांगती रही, लेकिन उनके कार्यालय ने समय नहीं दिया। इस मामले में उन्होंने उपराज्यपाल को पत्र भी लिखा है।
Since morning I have been seeking a 5-minute meeting with the Hon’ble LG regarding the issue of electricity subsidy. It is deeply disappointing that despite the urgency of the issue, I have not gotten time from the Hon’ble LG. pic.twitter.com/pVVpRfJj2L
— Atishi (@AtishiAAP) April 13, 2023
आपको बता दे आतिशी ने अपने इस पत्र में कहा कि वह पूरा दिन उपराज्यपाल से मिलने का समय मांगती रही, मगर दोपहर 3.00 बजे के बाद उनके कार्यालय को सूचित किया गया कि उपराज्यपाल आज उपलब्ध नहीं हैं। शाम 5.45 बजे उन्होंने फिर से समय मांगा, इस दौरान सूचित किया गया कि मामला उपराज्यपाल के सामने रखा गया है और उनको बाद में सूचित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुख की बात है कि एक मंत्री को उपराज्यपाल से समय नहीं मिल रहा है। दिल्ली आपातकालीन जैसी स्थिति है, लाखों उपभोक्ताओं को उनकी बिजली सब्सिडी नहीं मिल सकती है, क्योंकि इस मुद्दे पर कैबिनेट के फैसले वाली फाइल उपराज्यपाल के कार्यालय से वापस नहीं मिली है।
ये भी पढ़े: बैसाखी का पर्व मनाया जा रहा आज, जानिए महत्व, इतिहास और मनाने का तरीका