होम / मानसून से पहले की बारिश ने दिल्ली-एनसीआर को डूबाया, व्यवस्था की पोल खुली

मानसून से पहले की बारिश ने दिल्ली-एनसीआर को डूबाया, व्यवस्था की पोल खुली

• LAST UPDATED : May 23, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली/गुरुग्राम/नोएडा Monsoon Rain News Update : मानसून से पहले की बारिश ने दिल्ली-एनसीआर को जलमग्न कर दिया। इससे सरकार द्वारा की गई व्यवस्था की पोल पूरी तरह से खुल गई। गौरतलब है कि दिल्ली-एनसीआर में मानसून 2022 के दस्तक देने में अभी एक माह का समय है, लेकिन सोमवार सुबह कुछ घंटों की बारिश ने दिल्ली, यूपी और हरियाणा सरकार के साथ-साथ लोगों को भी चिंता बढ़ा दी है। दिल्ली-एनसीआर में सोमवार सुबह पांच बजे से आंधी के बाद लगातार 3 घंटे तक चली बारिश की वजह से पूरा जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

बारिश की वजह से कई जगहों पर देखा गया जलभराव

आंधी के कारण दिल्ली, नोएडा, फरीदाबाद, गुरुग्राम और गाजियाबाद समेत कई इलाकों में सैकड़ों पेड़ गए तो वहीं तेज बारिश की वजह से जगह-जगह पर जलराव हो गया। इस बीच दिल्ली-एनसीआर के कुछ इलाकों की स्थिति काफी दयनीय देखी गई। वहां स्थिति यह देखी गई कि सड़कों और गलियों में घुटनों तक पानी भर गया। वहीं दूसरी ओर पुल प्रह्लापुर में तो एक ट्रक ही डूब गया। इसके बाद वहां ट्रैफिक बंद कर दिया गया है। बारिश से बनी ऐसी हालात को देखकर लोगों के साथ-साथ विशेषज्ञ भी चिंतित हैं कि अगर जरा सी बारिश में ये हाल है तो मानसून के दौरान और क्या हाल होगी?

सड़क जलमग्न होने के कारण जगह-जगह लगा जाम

आंधी और बारिश के कारण जहां लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा वहीं कई इलाकों में सड़क पर पानी जमा हो जाने के कारण जाम भी लग गया। इतना ही नहीं आंधी-बारिश के कारण दिल्ली हवाईअड्डे पर उड़ानों का परिचालन भी प्रभावित हुआ। एयरपोर्ट ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि उड़ान की ताजा जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें। मिली जानकारी के अनुसार एक ओर बारिश और दूसरी ओर भारी संख्या में वाहनों के गुजरने से सोमवार की सुबह सरिता विहार स्थित अंडरपास से ओखला गोलचक्कर तक भारी जाम लग गया। इसके बाद लोगों को काफी देर तक अपनी यात्री पूरी करने में परेशानी हुई।

गुरुग्राम बस अड्डे में घुटने तक भरा पानी

वहीं, दिल्ली से सटे फरीदाबाद में भी बारिश का असर दिखाई दिया। जलभराव की वजह से बल्लभगढ़ बस अड्डे के बाहर राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लग गया। जिससे वहां काफी समय तक वाहन रेंगरेंग कर चले।

बारिश की वजह से विमान सेवा हुआ प्रभावित

सोमवार तड़के आंधी व बारिश की वजह से इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर विमान का संचालन पूरी तरह प्रभावित हो गया। इस दौरान 40 विमानों के उड़ानों पर असर पड़ा है। दिल्ली आ रहे कई विमानों को डायवर्ट कर दिया गया है। अभी भी एयरपोर्ट पर विमानों का संचालन सुचारू रूप से नहीं हो सका है। मिली जानकारी के अनुसार आंधी की वजह से एयरपोर्ट पर उतरने वाले 18 विमानों को विलंब से उतारा गया। इसके अलावा 19 विमानों को जयपुर, लखनऊ, इंदौर, अमृतसर व मुंबई डायवर्ट कर दिया गया। एयरपोर्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार विमान सेवा को सामान्य होने में अभी समय लगेगा। विमानों के प्रस्थान समय में देरी हो सकती है।

21 मई को भी आंधी की वजह से हवाई सेवा हुआ था प्रभावित

गौरतलब है कि 21 मई को भी आंधी की वजह से तीन इंटरनेशनल फ्लाइट व 13 डोमेस्टिक फ्लाईट को डायवर्ट कर दिया गया था। इसके साथ ही 17 विमानों को अमृतसर में लैंड कराया गया था। इस दौरान यात्रियों को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा था। इससे पहले 26 अप्रैल को आंधी की वजह से छह विमानों का डायवर्ट किया गया था। इन विमानों को लखनऊ और जयपुर एयरपोर्ट पर डायवर्ट किया गया था। एक सूचना के अनुसार अभी भी हवाई सेवा को समान्य होने में थोड़ा वक्त लगेगा।

यह भी पढ़ें: बारिश, आंधी से दिल्ली-एनसीआर में तापमान में आई तेज गिरावट

यह भी पढ़ें: दिल्ली में गर्मी से राहत, इतने दिन रहेगी की बारिश

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox