India News (इंडिया न्यूज़), Premium Bus Service, दिल्ली: दिल्ली सरकार लोगों के सफर को सुगम बनाने के लिए नए-नए तकनीकी सुविधा से ला रही है। दिल्ली के पब्लिक ट्रांसपोर्ट सेक्टर में आने वाले कुछ दिनों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। आपको बता दें दिल्ली सरकार ने जनता को प्रीमियम बसों का तोहफा दिया है। बता दे यह बसें कार जैसे ही बेहद लग्जरी है। इन बसों को चलाने का मुख्य उद्देश्य कार से चलने वाले लोगों को पब्लिक ट्रांसपोर्ट में शिफ्ट करना है।
जानकारी के लिए आपको बता दे परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत ने शनिवार को एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होनें यह बताया कि सरकार ने प्रीमियम बसों के लिए ड्राफ्ट जारी कर दिया है। इन बसों में आपत्तियों और सुझावों के आधार पर सुधार किया जाएगा, फिर इसको बाकी की प्रक्रिया के बाद लागू किया जाएगा। हमारी कोशिश दिल्ली में रहने वाले लोगों को लग्जरी और आरामदायक परिवहन सेवा मुहैया कराना है, जिसके लिए यह सेवा लाई जा रही है।
Draft of Delhi Motor Vehicles Licensing of Aggregator (Premium Buses) Scheme is in public domain now.
The draft of this scheme is available at the link below👇 https://t.co/HN96MC2j8M
Please do give your valuable suggestions.
— Kailash Gahlot (@kgahlot) May 27, 2023
जानकारी के आधार पर आपको बता दे इस बस में ऐप और वेबसाइट के माध्यम से टिकट बुक की जाएगी। इसका भुगतान भी आपको ऑनलाइन ही करना होगा। इसी के साथ बता दे 12 से अधिक यात्रियों को बैठाने की क्षमता वाली बस ही प्रीमियम बस सेवा में शामिल होंगी। यह बस चलाने के लिए सिर्फ उन्हें की इजाजत दी जाएगी जिनके पास सार्वजनिक परिवहन बस सेवा संचालित करने का तीन साल का अनुभव होगा। इसके लिए लाइसेंस जारी होने की तिथि से 90 दिन के अंदर प्रीमियम बस सेवा को शुरू करना होगा। सरकार ने इलेक्ट्रिक बसों से लाइसेंस शुल्क नहीं लेने का भी प्रस्ताव रखा है।
ये भी पढ़े: साक्षी मलिक का वीडियो जारी कर स्वाति मालीवाल ने झकझोरा जनता का दिल