आज समाज नेटवर्क, नई दिल्ली। President lays foundation stone of Bhagwan Mahaveer Super Specialty Hospital मधुबन चैक, रोहिणी में नवनिर्मित भगवान महावीर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल को जैन समाज के सभी संप्रदायों के वरिष्ठ संतों का सान्निध्य एवं आशीर्वाद प्राप्त होगा। अस्पताल का शिलान्यास राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद द्वारा 3 मई, 2022 को किया जाएगा।
अस्पताल के नवीन भवन में 250 बैड की व्यवस्था President lays foundation stone of Bhagwan Mahaveer Super Specialty Hospital
भगवान महावीर सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
अस्पताल के अध्यक्ष सुभाष जैन ओसवाल ने बताया कि श्री महासती मोहन देवी जैन शिक्षण समिति (पंजीकृत) के अंतर्गत संचालित इस अस्पताल के नवीन भवन में 250 बैड की व्यवस्था की जाएगी, जिसके लिए 250 करोड़ रूपये की व्यवस्था समाज के दानवीरों द्वारा की जाएगी।
अस्पताल के महामंत्री सी. ए. निर्मल कुमार जैन के अनुसार अस्पताल के शिलान्यास समारोह में जैन समाज के सभी संप्रदायों के वरिष्ठ संतों परम्पराचार्य श्री प्रज्ञसागर जी महाराज, उत्तर भारतीय पर्वतक श्री सुभद्र मुनि जी महाराज, राजस्थान प्रवर्तक श्री राजेन्द्र मुनि जी महाराज, उत्तर भारतीय प्रवर्तक श्री आशीष मुनि जी महाराज, उपाध्याय श्री रवीन्द्र मुनि जी महाराज, उत्तर भारतीय प्रवर्तिनी डाॅ. श्री सरिता जी महाराज, उप प्रवर्तिनी श्री रमेश कुमारी जी महाराज, उप प्रवर्तिनी श्री रश्मि जी महाराज, साध्वी युगल श्री निधि-कृपा जी महाराज सहित सैकड़ो संतों का सान्निध्य एवं आशीर्वाद प्राप्त होगा।
2 वर्षों में पूरा किया जाएगा निर्माण President lays foundation stone of Bhagwan Mahaveer Super Specialty Hospital
12 मंजिलें इस नवीन अस्पताल का निर्माण 2 वर्षों में पूरा किया जाएगा। शिलान्यास समारोह में देश भर से अनेक गणमान्य व्यक्ति शामिल होंगे। अस्पताल में सभी आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी।