इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
President Will Inaugurate The Heritage Park : राष्ट्रपति रामनाथ कोविन्द ऐतिहासिक लालकिला और जामा मस्जिद के बीच सुभाष मार्ग के किनारे पर्यटकों के लिए बनाए जा रहे हेरिटेज पार्क का उद्घाटन करेंगे। 20 मार्च को होने वाले इस उद्घाटन के लिए उत्तरी निगम ने युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है। बचे हुए कार्यो को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत की जा रही है।
पार्क इस तरह से तैयार किया जा रहा है कि यहां आने वाले पर्यटकों को यह काफी आकर्षित करेगा। स्थानीय नागरिक भी इस पार्क के खुलने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। पार्क को पुरानी दिल्ली की मुगलकालीन बसावट की तरह ही तैयार किया गया है। पार्क की चारदीवारी और मुख्य द्वार पर मुगलकालीन कलाकृति (Mughal Art)की छाप छोड़ी गई है। ऐसे उन लोगों के लिए यह पार्क खास होगा, जो अमूमन जामा मस्जिद व लाल किला को देखकर निकल जाते हैं। आकर्षण का केंद्र बनने जा रहे है हेरिटेज पार्क में पुराने समय में दिखने वाले पत्थरों की बेंच लगाई गई हैं। (President Will Inaugurate The Heritage Park)
वहीं, रंगबिरंगी लाइट लगाई गई हैं। घूमने आए पर्यटक इस पार्क में बैठकर इसका आनंद भी ले सकेंगे। इसमें में कमल की आकृति के फव्वारे बनाए गए हैं। पार्क में मुगलकालीन बारादरी 12 दरवाजे वाला खूबसूरत मंडप तैयार किया गया है, जो लोगों को खास अनुभव देगा। युवाओं को आकर्षित करने के लिए इसमें सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है। चचार्ओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन के लिए यहां पर ओपन एयर थियेटर भी बनाया गया है। (President Will Inaugurate The Heritage Park)
Also Read : India’s First World Peace Center : हरियाणा सरकार ने अहिंसा विश्व भारती संस्था को भूखंड आबंटित कियाhttps://indianewsdelhi.com/delhi/indias-first-world-peace-center/
Also Read : The Fire Broke Out in The Bag Kept in The Coach of The Train ट्रेन के कोच में रखे बैग में आग लगने से मची अफरा तफरीhttps://indianewsdelhi.com/delhi/the-fire-broke-out-in-the-bag-kept-in-the-coach-of-the-train/
Connect With Us : Twitter | Facebook