India News(इंडिया न्यूज़), MCD Standing Committee dispute: एक विशेष बैठक में एमसीडी सदन ने स्थायी समिति के गठन और स्थानीय शॉपिंग सेंटरों को डी-सील करने तक स्थायी समिति की शक्तियां सदन को सौंपने का प्रस्ताव पारित किया।
#UPDATE | At a special meeting, the MCD House passed the proposal to vest the power of the Standing Committee to the House till the formation of a Standing Committee and de-sealing of local shopping centres. https://t.co/AKjSHkQMP7
— ANI (@ANI) January 15, 2024
दिल्ली में एमसीडी हाउस में सोमवार को जोरदार हंगामा देखने को मिला। स्टैंडिंग कमेटी के प्रस्ताव का विरोध करते हुए बीजेपी पार्षदों ने जमकर हंगामा मचाया। बीजेपी पार्षदों ने मेयर शैली ओबेरॉय को टेबल तक नहीं जाने दिया। लगातार दो बार मेयर डॉ. शैली ओबेराय सदन में पहुंची, लेकिन भाजपा के पार्षदों ने उन्हें सदन के आसन पर नहीं बैठने नहीं दिया। इस दौरान भाजपा पार्षदों ने निगम सचिव को भी कमरे में बंद कर दिया।
#WATCH | Delhi: Ruckus and sloganeering in MCD house. BJP councillors are demanding the formation of a standing committee. pic.twitter.com/MAg2XimAJr
— ANI (@ANI) January 15, 2024
बता दें, एमसीडी की स्टैंडिंग कमेटी को सदन का सबसे पावरफुल कमेटी माना जाता है। इस कमेटी में कुल 18 सदस्य होते हैं। बहुमत के आधार पर समिति ही फैसले लेती है। साथ ही, एमसीडी में अधिकतर वित्तीय मंजूरी इसी समिति से दी जाती है। इसके अलावा 5 करोड़ से अधिक राशि की निविदा में एजेंसी के चयन का अधिकार इसी कमेटी के पास होता है। साथ ही एमसीडी के जितने भी बड़े प्रस्ताव होते हैं उसको हरी झंडी यही कमेटी देती है। इसके बाद प्रस्ताव को सदन में रखा जाता है।
इसे भी पढ़े: