Monday, July 8, 2024
HomeDelhiजी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान दिल्ली में 8 सितंबर से 10 सितंबर...

India News (इंडिया न्यूज) : दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने जी-20 शिखर सम्मेलन को ध्यान में रखते हुए दिल्ली में 8 से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। सीएम की मंजूरी के बाद दिल्ली में इन तारीखों पर एमसीडी कार्यालयों सहित सभी स्कूल, सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। मालूम हो, देश की राजधानी दिल्ली में जी- 20 का आयोजन होना है। जिसका कार्यक्रम स्थल प्रगति मैदान निर्धारित है।

दिल्ली पुलिस के अनुरोध पर सीएम ने लिया फैसला

बता दें, दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के मुख्य सचिव से नई दिल्ली में जी-20 शिखर सम्मेलन के लिए 8 सितंबर से 10 सितंबर तक सार्वजनिक अवकाश घोषित करने और ‘नियंत्रित क्षेत्रों’ में वाणिज्यिक और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों को बंद रखने का आदेश देने का अनुरोध किया था। सुरक्षा -व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सीएम ने बंद पर अपनी मंजूरी दे दी। जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान एमसीडी कार्यालयों सहित सभी स्कूल, सरकारी कार्यालय बंद रहेंगे। इस दौरान सभी निजी कार्यालय और संस्थान भी बंद रहेंगे। दिल्ली पुलिस के नई दिल्ली जिले के अंतर्गत आने वाले बैंक और वित्तीय संस्थान भी बंद रहेंगे। दिल्ली पुलिस के नई दिल्ली जिले में दुकानें और वाणिज्यिक प्रतिष्ठान भी बंद रहेंगे, जिन्हें प्रशासन ने पहले ही चिह्नित कर लिया है।

also read ; दिल्लीवालों को मिली 5 नए मोहल्ला क्लिनिक की सौगात, सीएम ने किया शुभारंभ

SHARE
- Advertisement -
RELATED ARTICLES

Most Popular