होम / पंजाब और दिल्ली पुलिस पर तेजिंदर पाल सिंह बग्गा प्रकरण में लक्ष्मण रेखा लांघने का लगा आरोप

पंजाब और दिल्ली पुलिस पर तेजिंदर पाल सिंह बग्गा प्रकरण में लक्ष्मण रेखा लांघने का लगा आरोप

• LAST UPDATED : May 8, 2022

इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :

पंजाब और दिल्ली की पुलिस बग्गा की गिरफ्तारी से लेकर उन्हें छुड़ाने तक के घटनाक्रम को लेकर कठघरे में है। इन दोनों ही राज्यों की पुलिस पर कानून की लक्ष्मण रेखा लांघने का आरोप लग रहा है। इस सबके बीच जहां पंजाब पुलिस के अधिकारियों से पूछताछ के बाद शुक्रवार की शाम को छोड़ दिया गया है। वहीं, दूसरी ओर दिल्ली पुलिस ने अपहरण का मामला अज्ञात लोगों के खिलाफ दर्ज किया है। उक्त मामले में पंजाब पुलिस का कहीं जिक्र नहीं किया गया है। इसे लेकर भी अब सवाल उठ रहे हैं।

दिल्ली पुलिस पूरे मामले पर बनाए हुए है चुप्पी

हालांकि दिल्ली पुलिस के अधिकारी इस पूरे मामले में चुप्पी साधे हुए हैं। शुक्रवार को इस पूरे नाटकीय घटनाक्रम में पंजाब, हरियाणा व दिल्ली पुलिस के बीच भाजपा नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा की गिरफ्तारी का मामला छाया रहा। गौरतलब है कि पंजाब पुलिस बग्गा को गिरफ्तार करने के बाद दिल्ली पुलिस ने आनन-फानन में मामला दर्ज कर कुरुक्षेत्र से पंजाब पुलिस की गिरफ्त से बग्गा को मुक्त कराया था।

इधर, दिल्ली पुलिस की ओर से की गई एफआइआर व तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के पिता प्रीतपाल के बयान में साफ अंतर नजर आ रहा है। प्रीतपाल की ओर से बार-बार कहा जा रहा है कि पंजाब पुलिस ने उनके साथ मारपीट की और बग्गा को गाड़ी में बैठाया।

एफआइआर में पंजाब पुलिस का कही नहीं है जिक्र

वहीं, दिल्ली पुलिस दर्ज एफआइआर में कहीं भी पंजाब पुलिस का जिक्र नहीं किया है। एफआइआर में स्पष्ट लिखा है कि कुछ लोग बग्गा के घर में घुसे। उन लोगों के पास असलहा भी थे और उन्होंने बग्गा व उनके पिता के साथ मारपीट की और बग्गा को अपने साथ ले गए। इस संबंध में जब पश्चिमी जिला पुलिस उपायुक्त घनश्याम बंसल से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।

ये भी पढ़े तजिंदर पाल बग्गा मामले में पंजाब पुलिस पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने साधा निशाना

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

 

 

 

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox