आज समाज नेटवर्क, नई दिल्ली। PWD Minister Sisodia Reviews Flyovers दिल्ली के उपमुख्यमंत्री व पीडब्ल्यूडी मंत्री मनीष सिसोदिया (PWD Minister Manish Sisodia) ने शनिवार को राजधानी में फ्लाईओवर के रखरखाव कार्यों की लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा (reviewed) की। इस दौरान उन्होंने विशेष रूप से पूरी दिल्ली में फैले फ्लाईओवर (flyovers) के नियमित रखरखाव के बारे में पूछा। उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिल्ली के लोगों को आवाजाही में किसी प्रकार की समस्या न हो और उन्हें जाम से न जूझना पड़े इसके लिए समय-समय पर जरुरत के अनुसार फ्लाईओवरों के मेंटेनेंस का कार्य होते रहना चाहिए।
3 फ्लाईओवरों के मरम्मत कार्यों की मंजूरी PWD Minister Sisodia Reviews Flyovers
सिसोदिया दिल्ली के 3 फ्लाईओवरों के मरम्मत कार्यों व जीर्णोद्धार की मंजूरी दी। बता दें कि दिल्ली में पहले से ही 6 मुख्य फ्लाईओवरों का मरम्मत कार्य किया जा रहा है। इस पूरे परियोजना की कुल लागत 52.35 करोड़ रुपए है। सिसोदिया ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि इन परियोजना को समय के साथ पूरा किया जाए ताकि लोगों को आवाजाही में परेशानी न आए और उन्हें ट्रैफिक से निजात मिले।