होम / QR Code Rakhi: राखी पर हुआ एक अनोखा वीडियो वायरल , बहन ने लगाई QR कोड वाली मेहंदी, भाई से कहा स्कैन करो और पैसे डालो

QR Code Rakhi: राखी पर हुआ एक अनोखा वीडियो वायरल , बहन ने लगाई QR कोड वाली मेहंदी, भाई से कहा स्कैन करो और पैसे डालो

• LAST UPDATED : August 31, 2023

India News(इंडिया न्यूज़) QR Code Rakhi: रक्षाबंधन बुधवार और बृहस्पतिवार को मनाया जा रहा है। इस बार राखी के मौके पर क्यूआर कोड मेंहदी की बहुत डिमांड देखी जा रही है। ये क्यूआर कोड वाली मेंहदी सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है। बता दे कि इस बार की राखी जरा हटके है। क्यूआर कोड मेंहदी की ऑनलाइन बुकिंग करवाई जा रही है। इंस्टाग्राम यूजर यश ने क्यूआर कोड मेहंदी का डिजाइन अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दिया है, कि इस बार राखी में इस बार कितनी डिमांड है। उन्होंने बताया कि इस क्यूआर कोड वाली मेंहदी के लिए 2100 रुपये लग रहे है।

दिल्ली के बजारों में मेहंदी डिमांड

राखी पर सभी बहनें बहुत उत्साह से मेंहदी लगाती है। राखी के मौके पर मेंहदी की बहुत डिमांड होती है। दिल्ली के कई बाजारों में बहनें मेहंदी लगा रही हैं। सरोजिनी, कमला बाजार, लाजपत सहित कई बाजारों में 100 रुपये से लेकर 1200 रुपये तक मेहंदी लगवाई जा रही हैं। बाजारों में मेहंदी को लेकर अलग ही हलचल देखी जा रही है।

क्यूआर कोड वाली मेहंदी

यश ने बताया कि महिलाओं में क्यूआर कोड वाली मेहंदी की डिमांड बहुत देखी जा रही है। ऐसे में मेहंदी की बहुत डिमांड है। यह काफी ट्रेंड में भी है। यह विचार भी सोशल मीडिया में एक वीडियो देखकर ही आया था, जिसमें बहन भाई को मेहंदी लगाती है और क्यूआर कोड दिखाकर पैसे मांगती है। इससे क्यूआर कोड वाली मेंहदी का आइडिया आया। उन्होंने बताया कि इसे स्कैन करने पर पैसों तो नहीं मिलती लेकिन इसकी डिमांड बहुत ज्यादा है ।
ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox