India News(इंडिया न्यूज़) QR Code Rakhi: रक्षाबंधन बुधवार और बृहस्पतिवार को मनाया जा रहा है। इस बार राखी के मौके पर क्यूआर कोड मेंहदी की बहुत डिमांड देखी जा रही है। ये क्यूआर कोड वाली मेंहदी सोशल मीडिया पर खुब वायरल हो रही है। बता दे कि इस बार की राखी जरा हटके है। क्यूआर कोड मेंहदी की ऑनलाइन बुकिंग करवाई जा रही है। इंस्टाग्राम यूजर यश ने क्यूआर कोड मेहंदी का डिजाइन अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर इसकी जानकारी दिया है, कि इस बार राखी में इस बार कितनी डिमांड है। उन्होंने बताया कि इस क्यूआर कोड वाली मेंहदी के लिए 2100 रुपये लग रहे है।