India News(इंडिया न्यूज़), Raghav Chadda: आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा को दिल्ली हाई कोर्ट से राहत मिल गई है। राघव चड्ढा को मौजूदा टाइप-7 सरकारी बंगला खाली नहीं करना होगा। दिल्ली हाई कोर्ट ने राज्यसभा सचिवालय की कार्यवाही पर लगी अंतरिम रोक हटाने के निचली अदालत के फैसले को रद्द कर दिया है। मामले की सुनवाई जस्टिस अनुप जे. कर रहे हैं। भंभानी ने कहा कि राज्यसभा सचिवालय के खिलाफ निचली अदालत द्वारा पारित स्थगन आदेश बरकरार रहेगा। यह रोक तब तक लागू रहेगी जब तक ट्रायल कोर्ट अंतरिम राहत के लिए उनके आवेदन पर फैसला नहीं कर लेता।
Breaking | Delhi High Court Allows AAP MP Raghav Chadha’s Appeal Against Order Paving Way For His Eviction From Govt Bungalow#RaghavChadha #delhihighcourt https://t.co/EVpcxLchpz
— Live Law (@LiveLawIndia) October 17, 2023
इसे भी पढ़े:Same-Sex Marriage: समलैंगिकता क्यों होती है, उसके कारण क्या हैं