India News (इंडिया न्यूज), Raghav Chadha: संसद की सुरक्षा में चूक मामले को लेकर विपक्ष सत्ता पक्ष पर हमलावर है। बता दें, विपक्षी सांसदों ने भाजपा सांसद प्रताप सिम्हा के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर संसद परिसर के अंदर गांधी प्रतिमा के सामने विरोध प्रदर्शन किया। विपक्षी सांसद संसद परिसर में तख्तियां लिए हुए थे, जिन पर लिखा था कि देश जानना चाहता है कि बीजेपी सांसद सिम्हा के खिलाफ कार्रवाई क्यों नहीं की गई। विपक्ष लगातार गृह मंत्री अमित शाह के बयान की मांग पर अड़ा हुआ है। वहीँ, इस मामले में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा ने सरकार पर निशाना साधा है।
राघव चड्ढा ने बड़ा बयान जारी करते हुए कहा, ”क्या विपक्षी सांसद कुछ नाजायज मांग कर रहे हैं? न डिमांड। यह किसी विशेष दल या दलीय राजनीति का मामला नहीं है बल्कि यह भारत की सबसे सुरक्षित इमारत संसद का मामला है। उन्होंने पूछा कि अगर संसद सुरक्षित नहीं है तो क्या देश सुरक्षित है?”
ALSO READ : पूरी नींद लेने के वावजूद करते हैं थकान महसूस और घबराहट, जानें वजह