India News (इंडिया न्यूज), Delhi News : देश में आगामी बड़ा चुनाव लोकसभा 2024 का है। ऐसे में पार्टी विशेष के राजनेता एक-दूसरे के कामों पर तंज कस रहे हैं। ऐसा ही वाक्या आप नेता व राज्यसभा से निलंबित सांसद राघव चड्ढा ने भाजपा पर निशाना साधा। केन्द्र सरकार किसानों को नींम कोटेड उर्वरक मुहैया कराती है। इस परियोजना को सरकार प्रधानमंत्री भारतीय जनउर्वरक परियोजना के नाम से संचालित करता है। भारत यूरिया का निर्माण नेशनल फर्टिलाइजर लिमिटेड करती है। जिसकी खरीद किसान मोटा पैसा दे कर करते हैं। यही वजह है कि प्रधानमंत्री के शब्द प्रयोग से राघव चड्ढा ने सीधे तौर पर अपने ट्विटर हैंडल से यूरिया कि बोरी के साथ ट्वीट करते हुए लिखा। “भाजपा बड़ी जुमला वाली पार्टी है, करदाताओं के पैसे से सब कुछ कर रही है। वे यूरिया और दवाओं पर अपना नाम ऐसे डाल रहे हैं जैसे कि ये भाजपा मुख्यालय में बनाए गए हों। भले ही वे भारत की सबसे अमीर पार्टी हैं, फिर भी वे इस ब्रांडिंग के लिए लोगों के पैसे का उपयोग कर रहे हैं। क्या यह हताशा भरे समय का मामला है जिसमें हताशापूर्ण उपायों की आवश्यकता है”।
The Big Jumla Party is going all out with taxpayers' money. They're putting their name on urea and medicines as if these were made at the BJP HQ. Even though they're the richest party in India, they're still using people's money for this branding. Is this a case of desperate… pic.twitter.com/8ZPGWGjuVs
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) August 21, 2023
Also Read;दिल्ली एयरपोर्ट को मिली एक और सौगात, एक्सप्रेस लाइन से टर्मिनल-2 की दूरी होगी…